|
इराक़ में 10 सैनिकों की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में फ़लूजा के बाहरी इलाक़ों में एक कार बम के विस्फोट में कम से कम सात अमरीकी मरीन और तीन इराक़ी सैनिक मारे गए हैं. अमरीकी सेना ने इस विस्फोट की जानकारी देते हुए बताया कि सैनिक काफ़िले पर घात लगाकर हुआ ये हमला मई के बाद से अमरीकी सेना पर हुआ सबसे ज़बरदस्त हमला है. फ़लूजा में पिछले दिनों अमरीकी सेना को ज़बरदस्त प्रतिरोध का सामना करना पड़ा था. अप्रैल के बाद से ही अमरीकी सेना फ़लूजा में ग़श्त नहीं लगा रही है. पिछले महीनों में अमरीकी सेना ने शहर में संदिग्ध चरमपंथियों के ठिकाने को निशाना बनाते हुए कई हमले किए थे. सोमवार को हुआ हमला फ़लूजा के उत्तर में सक़लाविया के निकट हुआ. अमरीकी सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जिस विस्फोट में इराक़ी नेशनल गार्ड और अमरीकी मरीन सैनिक मारे गए वो एक गाड़ी के ज़रिए सुबह किया गया. एक सैनिक अधिकारी ने एपी समाचार एजेंसी को बताया कि विस्फोट ज़बरदस्त था और विस्फोट के बाद गाड़ी का इंजन काफ़ी दूर जाकर गिरा. इस बीच एक रिपोर्ट का कहना है कि इराक़ में युद्ध समाप्त होने के बाद से सबसे ज़्यादा सैनिक पिछले महीने यानी अगस्त में ही मारे गए हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||