|
अमरीकी सैनिक को 25 साल की क़ैद | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी सेना ने कहा है कि इराक़ में एक इराक़ी नेशनल गार्ड की हत्या के आरोप में एक अमरीकी सैनिक को 25 साल की क़ैद की सज़ा सुनाई गई है. अमरीकी सेना ने एक बयान जारी कर कहा है, "सैनिक फ़ेडरिको मेरिडा को तिकरित में हत्या और कोर्ट मार्शल के दौरान ग़लतबयानी करने का दोषी पाया गया है." मेरिडा को बेइज़्ज़त तरीक़े से नौकरी से निकाल दिया था. सेना ने घटना के बारे में ज़्यादा जानकारी दिए बिना सिर्फ़ इतना बताया है कि इराक़ी नेशनल गार्ड की हत्या तिकरित के निकट अदवार में हुई थी. समाचार एजेंसी एएफ़पी ने एक अमरीकी सैन्य प्रवक्ता के हवाले से ख़बर दी है कि पहले 30 साल की सज़ा सुनाई गई थी जिसे बाद में घटाकर 25 साल कर दिया गया है. प्रवक्ता ने कहा है कि पिछले साल इराक़ पर हुए हमले के बाद से यह ऐसा पहला मामला है जिसमें किसी अमरीकी सैनिक को इतनी बड़ी सज़ा सुनाई गई है. गिरफ़्तारी इस बीच अमरीकी सेना ने कहा है कि चरमपंथियों के साथ सहयोग करने के शक में इराक़ी नेशनल गार्ड के एक जवान को गिरफ़्तार किया गया है. अमरीकी सेना के एक प्रवक्ता लैफ़्टिनेंट कर्नल स्टीवेन बॉयलान ने बताया कि तालिब अल लाहिबी नाम के इस गार्ड को पिछले गुरूवार को गिरफ़्तार किया गया था. पहले एक अमरीकी बयान में कहा गया था कि तालिब अल लाहिबी इराक़ी नेशनल गार्ड में एक वरिष्ठ कमांडर थे लेकिन अब कहा गया है कि उनके पद के बारे में भ्रम को दूर करने की कोशिश की जा रही है. इराक़ी नेशनल गार्ड की भर्ती अमरीकी सैनिक ही कर रहे हैं और उन्हें प्रशिक्षण भी वे ही दे रहे हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||