|
ब्लेयर ने इराक़ में ग़लती की बात मानी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने कहा है कि वे इराक़ पर हमला करने के लिए ग़लत जानकारियों के इस्तेमाल किए जाने की पूरी ज़िम्मेदारी स्वीकार करते हैं. उन्होंने कहा कि इराक़ पर हमले से पहले हमले को ज़रूरी बताने के लिए इस्तेमाल की गई कुछ ख़ुफ़िया जानकारियाँ ग़लत थीं. मगर उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि वे युद्द को नाजायज़ नहीं मान रहे. टोनी ब्लेयर ने ब्राइटन शहर में अपनी पार्टी, लेबर पार्टी के सालाना सत्र में ये बातें कहीं. ब्राइटन से बीबीसी संवाददाता बेथन रायस का कहना है कि टोनी ब्लेयर सम्मेलन में घरेलू मुद्दों पर ध्यान केंद्रित रखना चाहते हैं मगर इराक़ युद्ध का मुद्दा इसमें गंभीरता से उठ रहा है. ग़लती मानी बीबीसी को दिए गए एक साक्षात्कार में टोनी ब्लेयर ने ये माना कि हमले के लिए जिन जानकारियों का इस्तेमाल किया गया उनमें कुछ जानकारियां ग़लत थीं. उन्होंने कहा,"कुछ सूचनाएँ जिनके आधार पर हमने हमले का आधार तैयार किया वे ग़लत निकलीं. मैं लोगों से ये कह रहा हूँ और कहना चाहता हूँ कि मैं इन सारी ग़लतियों की ज़िम्मेदारी स्वीकार करता हूँ". उन्होंने आगे कहा,"मुश्किल ये है कि लोग चाहते हैं कि मैं एक क़दम आगे जाकर ये कहूँ कि मुझे संघर्ष से अलग हो जाना चाहिए था..मगर मैं नहीं मानता कि हमें ऐसा करना चाहिए था". ब्लेयर ने कहा कि पीछे लौटकर देखा जाए तो लगता है कि हमले के फ़ौरन बाद इराक़ी सेना को भंग कर देना सही नहीं था. मगर उन्होंने इस बात से इनकार किया कि ब्रिटेन और अमरीका युद्ध के बाद इराक़ में उभरी समस्याओं के लिए तैयार नहीं थे. इराक़ में बंधक बनाए गए इंजीनियर केन बिगली के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा,"मुझे उनसे सहानुभूति रखता हूँ, उनको बंधक बनानेवालों पर मुझे क्रोध आ रहा है और मुझे उम्मीद है कि उनको रिहा कर दिया जाएगा". उन्होंने फिर कहा कि केन बिगली को रिहा करवाने के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है मगर उन्होंने कहा कि वे किसी तरह का झूठा दिलासा नहीं देना चाहते. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||