|
ब्रितानी बंधक की करूण अपील | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एक इस्लामी वेबसाइट पर दिखाए जा रहे एक वीडियो में इराक़ में बंधक बनाए गए एक ब्रितानी नागरिक ने रहम की अपील की है. अपहर्ताओं ने धमकी दी है कि अगर अमरीका और ब्रिटेन ने इराक़ की जेल में बंद सभी महिला कैदियों की रिहाई नहीं की तो कैनेथ बिगली को मार डाला जाएगा. इराक़ में बिगली के साथ बंधक बनाए गए दो अमरीकी ठेकेदारों की पहले ही हत्या की जा चुकी है. वेबसाइट पर दिखाए गए वीडियो टेप में बिगली ने ब्रितानी प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर से अपील की है कि वो उनकी जान बचा लें. ब्रिटेन का कहना है कि उसकी हिरासत में कोई महिला इराक़ी कैदी नहीं है इसलिए इस मामले में वह कुछ नहीं कर सकता. अमरीका की हिरासत में दो इराक़ी महिला वैज्ञानिक हैं जिनके बारे में अमरीका ने स्पष्ट कर दिया है कि उन्हें छोड़े जाने का कोई इरादा नहीं है. बिगली ने वीडियो में रोते हुए कहा है, "ब्लेयर साहब आप ही एक व्यक्ति इस दुनिया में हैं जो मुझे बचा सकता है, मैं मरना नहीं चाहता, शायद यह मेरे लिए आख़िरी मौक़ा है. कृपा करके महिला कैदियों को छोड़ दीजिए." वीडियो इससे पहले सोमवार को उसी वेबसाइट पर सामने आए एक वीडियो में दिखाया गया था कि एक नक़ाबपोश चरमपंथी एक अमरीकी बंधक की हत्या कर रहा है. अमरीकी जाँच एजेंसी सीआईए ने उस वीडियो की जाँच-पड़ताल के बाद कहा था कि बंधक की हत्या में शामिल व्यक्ति अल-क़ायदा कथित चरमपंथी अबू मुसाब अल-ज़रक़ावी है. दो अमरीकी और एक ब्रितानी नागरिक को पिछले सप्ताह बग़दाद में बंधक बना लिया गया था. इराक़ में पिछले 17 महीने के दौरान चरमपंथियों ने 100 से ज़्यादा विदेशियों को बंधक बनाया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||