|
बग़दाद धमाकों में अनेक बच्चों की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बग़दाद में हुए बम विस्फोटों में कम से कम 40 लोग मारे गए हैं. मरने वालों में अधिकतर बच्चे हैं. विस्फोटों में कम से कम 100 लोग घायल भी हो गए हैं. दक्षिण-पश्चिमी बग़दाद में अमरीकी सैनिकों के काफ़िले को निशाना कर एक के बाद एक कुल तीन धमाके किए गए. विस्फोट ऐसे समय हुआ जब लोग पानी साफ करने के एक नए संयंत्र के उदघाटन के मौक़े पर वहाँ जमा थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पहले एक कार बम विस्फोट हुआ. जब अमरीकी सैनिक घायलों की मदद के लिए पहुँचे तो दो और विस्फोट हुए. इससे पहले बग़दाद में ही एक अन्य कार बम विस्फोट में दो इराक़ी पुलिसकर्मी और एक अमरीकी सैनिक मारे गए. गुरुवार को इराक़ में हिंसा की अन्य घटनाओं में दो अन्य पुलिसकर्मी और एक अमरीकी जवानों की मौत हो गई. उधर फ़लूजा में देर रात से शुरू हुए अमरीकी हवाई हमले में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई. अन्य हमले अबू ग़रेब इलाक़े में एक आत्मघाती हमलावर ने अमरीकी सैनिक चौकी पर विस्फोटकों से भरी अपनी कार से टक्कर मार दी.
बग़दाद के निकट विद्रोहियों ने अमरीकी सैनिक ठिकाने पर रॉकेट से हमला किया. इस हमले में एक सैनिक की मौत हो गई और कई घायल हो गए. इस बीच अमरीकी सैनिक अधिकारियों ने कहा है कि फ़लूजा पर हमला अबू मुसाब ज़रक़ावी समर्थकों के ठिकाने पर किया गया. अमरीकी सैनिक अधिकारियों ने एक बयान में कहा, "कई ख़ुफ़िया सूत्रों ने यह ख़बर दी थी कि ज़रक़ावी समर्थक वहाँ हमले की योजना बना रहे थे." अमरीकी सैनिकों के हमले में चार लोग मारे गए और कई घायल हो गए. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||