|
'सद्दाम को हटाने पर माफ़ी नहीं माँग सकता' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रितानी प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने स्वीकार किया है कि सद्दाम हुसैन के पास व्यापक विनाश की क्षमता वाले हथियार होने से जुड़ी ख़ुफ़िया जानकारी ग़लत थी. ब्लेयर ने अपनी लेबर पार्टी के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि वह सद्दाम हुसैन को हटाने की कोशिशों में शामिल होने के लिए माफ़ी नहीं माँग सकते. ब्लेयर का ये भाषण इतना सहज नहीं रहा और युद्ध विरोधियों ने दो-दो बार उनको बीच में टोका. उन्होंने भाषण का केंद्र रखा ब्रिटेन को अधिकतर लोगों के लायक बनाने पर. ब्लेयर जब भाषण के लिए आए तो उनके समर्थकों ने नारे लगाए 'चार साल और...' मगर कुछ ही देर में युद्ध विरोधी एक व्यक्ति ने उन्हें भाषण के बीच में टोका. उस व्यक्ति को वहाँ से हटा दिया गया और ब्लेयर ने उस व्यक्ति से कहा कि आप विरोध करने के लिए स्वतंत्र हैं मगर ईश्वर को धन्यवाद दीजिए कि आप एक लोकतंत्र में रह रहे हैं. ब्लेयर ने बंधक बनाए गए ब्रितानी नागरिक केन बिगली और उनके परिवार के प्रति भी इस भाषण में समर्थन व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि वह इराक़ मसले का सीधे तौर पर सामना करना चाहते हैं. ब्रितानी प्रधानमंत्री का कहना था, "समस्या ये है कि मैं ख़ुफ़िया जानकारी ग़लत होने के लिए तो माफ़ी माँग सकता हूँ मगर मैं सद्दाम को हटाने के लिए कभी माफ़ी नहीं माँग सकता. सद्दाम के जेल में होने से दुनिया एक बेहतर जगह हो गई है." ब्लेयर ने अपनी सरकार की उपलब्धियाँ भी इस दौरान गिनाईं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||