BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 29 अगस्त, 2004 को 04:15 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
डाइक ने ब्लेयर पर आरोप लगाए
डाइक
डाइक ने ब्लेयर पर बीबीसी को धमकाने का भी आरोप लगाया
बीबीसी के पूर्व महानिदेशक ग्रेग डाइक ने ब्रिटेन सरकार और प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर की इराक़ नीति की कड़ी आलोचना की है.

बीबीसी के पूर्व संवाददाता एंड्रयू गिलिगन ने भी सरकार और बीबीसी के वर्तमान पदाधिकारियों की जमकर आलोचना की है.

अपनी किताब में डाइक ने लिखा है कि इराक़ मामले में सभी को धोखे में रखा गया, और इतिहास ब्लेयर को माफ़ नहीं करेगा.

एक अख़बार ने किताब के अंश छापे हैं.

डाइक के अनुसार ब्लेयर या तो सच जानने में सक्षम नहीं हैं, या फिर यह कहते हुए उन्होंने जानबूझकर झूठ बोला कि इराक़ 45 मिनट के भीतर महाविनाश के हथियारों से हमले कर सकता है.

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा है कि डाइक को अपने विचार व्यक्त करने का अधिकार है, और वह उनके विचारों से सहमत नहीं है.

गिलिगन भी बरसे

डाइक को इराक़ संबंधी एक रिपोर्ट पर सरकार और बीबीसी के बीच उठे विवाद के बाद इस्तीफ़ा देना पड़ा था.

undefined
 मैं मानता हूँ कि मैंने भी ग़लतियाँ कीं लेकिन इससे कहीं ज़्यादा ग़लत थी लॉर्ड हटन की जाँच रिपोर्ट– जोकि संतुलित नहीं थी. और उसके बाद बीबीसी के गवर्नरों के क़दम जोकि घबराहट में उठाए गए.
एंड्रयू गिलिगन

हटन आयोग की रिपोर्ट में डाइक की आलोचना की गई थी.

एडिनबरा में एक कार्यक्रम में अपने भाषण में गिलिगन ने हटन रिपोर्ट की आलोचना करते हुए कहा, "मैं मानता हूँ कि मैंने भी ग़लतियाँ कीं लेकिन इससे कहीं ज़्यादा ग़लत थी लॉर्ड हटन की जाँच रिपोर्ट– जोकि संतुलित नहीं थी. और उसके बाद बीबीसी के गवर्नरों के क़दम जोकि घबराहट में उठाए गए."

उन्होंने कहा, "ग्रेग डाइक को पद से हटाने के फ़ैसले से उन्होंने इस संकट को और भी गहरा और गंभीर बना दिया.”

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>