BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 29 जनवरी, 2004 को 14:39 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ग्रेग डाइकः एक कुशल नेता
ग्रेक डाइक
डाइक कार्यक्रम निर्माण में ज़्यादा दिलचस्पी लेते थे

बीबीसी के महानिदेशक ग्रेग डाइक ने हटन रिपोर्ट में बीबीसी की आलोचना के बाद गुरूवार को इस्तीफ़ा दे दिया.

हटन रिपोर्ट में बीबीसी की पत्रकारिता, प्रबंधन और नियमों की आलोचना की गई थी.

यह आलोचना ख़ास तौर से ब्रितानी सरकार के पूर्व वैज्ञानिक सलाहकार डॉक्टर डेविड केली की मौत के कारणों की जाँच के बाद की गई है.

बीबीसी के निदेशक मंडल के चेयरमैन गेविन डेविस ने बुधवार को ही रिपोर्ट आने के एक घंटे के अंदर इस्तीफ़ा दे दिया था.

गुरूवार को इस्तीफ़ा देने वाले महानिदेशक ग्रेग डाइक चार साल से इस पद पर थे.

वे शुरू से ही बीबीसी से जुड़े रहे और नौकरी शुरू करने से पहले भी बीबीसी के लिए काम कर रहे थे.

उन्होंने अपने करियर के दौरान टेलीविज़न के लिए काम किया और कई कार्यक्रम बनाए.

ग्रेग डाइक कार्यक्रम प्रोड्यूसर रहे हैं उसके बाद वरिष्ठ संपादक और उन्होंने कार्यक्रम निर्माण में बड़े उत्साह से काम किया.

ग्रेग डाइक से पहले के महानिदेशक जॉन बर्ट ने ख़ास तौर से बीबीसी के प्रबंधन ढाँचे पर ध्यान दिया था लेकिन ग्रेग डाइक ने धुरी बदलकर फिर से कार्यक्रम निर्माण को केंद्र में रखा.

ग्रेग डाइक अपने अनौपचारिक अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं और उनका यह अंदाज़ बीबीसी में भी पसंद किया गया और एक तरह से ताज़ा हवा की लहर सी महसूस की गई.

लेकिन महानिदेशक के रूप में उनकी नियुक्ति पर कुछ राजनीतिक सवाल उठाए गए थे.

कहा गया था कि वह सत्तारूढ़ लेबर पार्टी के कुछ बड़े नेताओं के नज़दीकी थे और लेबर पार्टी को बड़ा चंदा देते रहे थे.

जानकारों का कहना है कि सरकार से इस नज़दीकी की अटकलों को दूर करने के लिए ही ग्रेग डाइक ने बीबीसी संवाददाता एंड्रयू गिलिगन की हिमायत करने का रास्ता चुना और इसी मामले ने आख़िर उन्हें इस्तीफ़े तक पहुँचा दिया.

इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>