|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हटन रिपोर्ट पर डाइक ने उठाए सवाल
बीबीसी के पूर्व महानिदेशक ग्रेग डाइक ने कहा है कि लॉर्ड हटन अपनी रिपोर्ट में क़ानून के कुछ बिंदुओं पर 'बहुत ही स्पष्ट रूप से ग़लत' थे. डाइक ने जीएमटीवी से बातचीत में कहा कि ब्रितानी प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर के पूर्व मीडिया सलाहकार एलेस्टेयर कैम्पबेल ने रिपोर्ट आने के बाद 'काफ़ी अभद्र' रुख़ रखा है. उन्होंने कहा कि वह ये जानने में भी रुचि रखते हैं कि ब्रिटेन के हथियार विशेषज्ञ डॉक्टर डेविड केली की मौत के बारे में लॉर्ड हटन की रिपोर्ट पर न्यायालय के दूसरे लॉर्ड क्या सोचते हैं. पूर्व महानिदेशक ने कहा, "हमें आश्चर्य हुआ कि क्या ये इतना सीधा-सादा मामला था. हम जानते थे कि हमसे ग़लतियाँ हुई हैं मगर हम ये नहीं मानते कि ग़लतियाँ सिर्फ़ हमसे ही हुईं." उन्होंने बीबीसी के पूर्व चेयरमैन गैविन डेविस की उस बात से सहमति दिखाई की हम 'अपना रेफ़री ख़ुद नहीं चुन सकते' और उनका फ़ैसला स्वीकार करना ही होगा. उन्होंने हल्के मज़ाकिया लहजे में कहा, "सरकार ने तो अपना रेफ़री चुन ही लिया."
डाइक ने कहा, "हटन की रिपोर्ट पर दूसरे कानूनविद क्या सोचते हैं मैं ये जानने में भी रुचि रखता हूँ." उनका कहना था, "हमारा भी एक विचार है... क़ानून के हिसाब से कुछ ऐसी जगहें हैं जहाँ वह निश्चितत रूप से ग़लत हैं. इसका मतलब ये नहीं है कि वह ग़लत हैं ये सिर्फ़ एक विचार है." बीबीसी रेडियो फ़ोर के टुडे कार्यक्रम में उन्होंने कहा, "मेरे विचार से आपका ये नतीजा निकालना शायद ठीक ही होगा कि मैं इस रिपोर्ट को बिल्कुल भी स्वीकार नहीं करता." पूर्व महानिदेशक ने कहा, "वैधानिक मामलों से जुड़ी हमारी टीम इस रिपोर्ट से पूरी तरह सकते में थी." डाइक ने कहा कि बीबीसी में अब किसी को इस्तीफ़ा नहीं देना चाहिए. उन्होंने कहा, "संकट कल दूर हो गया जब मैंने त्यागपत्र दिया और प्रधानमंत्री ने मान लिया कि मामला अब ख़त्म हो गया है." कैम्पबेल के बारे में उन्होंने कहा, "वह युद्ध की बीबीसी की कवरेज को प्रभावित करने का एक अभियान चला रहे थे." रक्षा विभाग की ओर से डॉक्टर केली का पूरा ध्यान रखे जाने के लॉर्ड हटन के निष्कर्ष पर उन्होंने कहा, "अगर ये तरीक़ा किसी का ख़्याल रखना दिखाता है तो मुझे ख़ुशी है कि मैं वहाँ काम नहीं करता." |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||