|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बीबीसी की स्वतंत्रता ज़रूरीः ब्लेयर सरकार
ब्रितानी सरकार ने कहा है कि वह बीबीसी को स्वतंत्र बनाए रखने के लिए वचनबद्ध है. ब्लेयर सरकार की तरफ़ से ये बयान बीबीसी महानिदेशक ग्रेग डाइक के इस्तीफ़े के बाद आया. हटन आयोग की रिपोर्ट में बीबीसी की संपादकीय नीतियों की आलोचना किए जाने के बाद ग्रेग डाइक ने गुरूवार को इस्तीफ़ा दे दिया. इससे पहले बुधवार को रिपोर्ट आने के थोड़ी ही देर बाद बीबीसी के चेयरमैन गेविन डेविस ने भी इस्तीफ़ा दे दिया था.
ब्रितानी वैज्ञानिक डेविड केली की मौत के कारणों की जाँच के लिए गठित हटन आयोग ने कहा था कि बीबीसी का सरकार पर लगाया गया ये आरोप ग़लत था कि इराक़ में भारी तबाही वाले हथियारों के बारे में बढ़ा-चढ़ाकर जानकारी दी गई. ग्रेग डाइक के इस्तीफ़ा देने के थोड़ी देर बाद बीबीसी ने अपनी पत्रकारिता में कुछ खामियों के लिए माफ़ी माँगी. बीबीसी की आज़ादी ब्रिटेन में प्रसारण नीतियों की देख-रेख करनेवाली संस्कृति मंत्री टेसा जोवेल ने इस बात से इनकार किया है कि बीबीसी को सरकार से अपमानित होना पड़ा है.
उन्होंने कहा कि वे और प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर बीबीसी के सरकारी प्रभाव से मुक्त रहने का समर्थन करते हैं. टेसा जोवेल ने कहा,"बीबीसी सांवैधानिक तौर पर स्वतंत्र है और रहेगी. अब महत्वपूर्ण बात ये है कि बीबीसी आगे क़दम बढ़ाए. मैं इसकी स्वतंत्रता का समर्थन करती हूँ, प्रधानमंत्री भी इसके समर्थक हैं". इससे पहले टोनी ब्लेयर ने कहा कि बीबीसी के माफ़ी माँग लेने का मतलब ये है कि अब बीबीसी और सरकार अपना-अपना काम कर सकते हैं. माफ़ी
ग्रेग डाइक के इस्तीफ़ा देने के थोड़ी देर बाद बीबीसी ने कार्यकारी चेयरमैन लॉर्ड राइडर ने केली मामले में बीबीसी की ग़लतियों के लिए माफ़ी माँगी. राइर ने कहा,"मुझे बीबीसी की ओर से हमारी ग़लतियों और उनके कारण कुछ लोगों की छवि पर पड़नेवाले असर के लिए माफ़ी माँगते हुए ज़रा भी संकोच नहीं हो रहा". इससे पहले ग्रेग डाइक ने इस्तीफ़ा देते हुए कहा कि ये ज़रूरी नहीं है कि वे लॉर्ड हटन की जाँच के नतीजों को स्वीकार करते हों. उन्होंने कहा,"मेरा एकमात्र उद्देश्य ये था कि बीबीसी की संपादकीय नीति की रक्षा की जाए और लोकहित में काम किया जाए". बीबीसी के कई कर्मचारियों ने अपने दफ़्तरों से बाहर आकर ग्रेग डाइक के समर्थन में प्रदर्शन किए. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||