BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 29 जनवरी, 2004 को 20:21 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ग्रेग डाइक और लॉर्ड राइडर के बयान
ग्रेग डाइक
ग्रेग डाइक चार साल तक महानिदेशक रहे

पूर्व महानिदेशक ग्रेग डाइक का बयान

मैं आज घोषणा कर रहा हूँ कि मैंने बीबीसी से इस्तीफ़ा दे दिया है.

हटन रिपोर्ट में बीबीसी प्रबंधन की आलोचना से महानिदेशक के रूप में मेरे पद पर बड़ा असर पड़ा है.

गेविन डेविस ने जब इस्तीफ़ा देने का फ़ैसला किया तो मैंने महसूस किया कि मुझे भी अपना इस्तीफ़ा निदेशक मंडल को दे देना चाहिए.

बीबीसी में मैंने अपना समय बहुत अच्छी तरह से बिताया है, ख़ासतौर से मुझे बहुत सारे प्रतिभावान और उत्साही सहयोगियों के साथ काम करने में बहुत आनंद आया.

हमने चार साल में साथ रहकर जो उपलब्धियाँ हासिल की हैं उन पर मुझे गर्व है.

गेविन डेविस और मेरे इस्तीफ़ों के बाद मैंने कल बीबीसी की तरफ़ से माफ़ी माँगी थी और उसके बाद मुझे उम्मीद है कि अब इस पूरे प्रकरण में चीज़ें ज़्यादा साफ़ हो सकेंगी.

महानिदेशक के रूप में मेरी पूरी कोशिश बीबीसी की संपादकीय स्वतंत्रता को बनाए रखने और आम हित में काम करने की रही है.

कार्यवाहक चेयरमैन लॉर्ड राइडर का बयान

संस्कृति, मीडिया और खेल राज्य मंत्री ने घोषणा की है कि नए चेयरमैन की नियुक्ति के लिए जल्दी ही प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

मैंने कार्यवाहक चेयरमैन के रूप में कार्य करने के लिए अपनी सहमति दे दी है और मैं इस पद पर स्थाई रूप में नियुक्ति के लिए अपनी दावेदारी नहीं करूंगा.

बीबीसी के महानिदेशक की नियुक्ति पूरी तरह से निदेशक मंडल के अधिकार के अंतर्गत आता है.

बिना शर्त माफ़ी

 हमारी ग़लतियों के लिए बीबीसी की तरफ़ से उन लोगों से बिना शर्त माफ़ी माँगने में मुझे कोई झिझक नहीं है जिनकी प्रतिष्ठा पर उन ग़लतियों से कुछ भी असर पड़ा

कार्यवाहक चेयरमैन

बीबीसी में महानिदेशक और चेयरमैन दोनों ही पद एक ताक़तवर और स्वतंत्र संस्थान के लिए बहुत ज़रूरी हैं और यह बहुत महत्वपूर्ण है कि ये दोनों ही पद पूरी सावधानी से भरे जाएं.

चेयरमैन गेविन डेविस और महानिदेशक ग्रेग डाइक के जाने पर पूरी बीबीसी को अफ़सोस रहेगा.

मज़बूत और उत्साही नेतृत्व मुहैया कराने के रूप में इन दोनों का ही योगदान किसी भी शक के दायरे से बाहर है.

मैं बीबीसी के सेवा के लिए निदेशक मंडल की सराहना करना चाहूँगा.

बीबीसी को अब ख़ासतौर से हटन रिपोर्ट के बाद आगे की तरफ़ देखना चाहिए. हटन रिपोर्ट ने बीबीसी के कुछ नियमों में गंभीर ख़ामियों की तरफ़ ध्यान दिलाया है.

हमारी ग़लतियों के लिए बीबीसी की तरफ़ से उन लोगों से बिना शर्त माफ़ी माँगने में मुझे कोई झिझक नहीं है जिनकी प्रतिष्ठा पर उन ग़लतियों से कुछ भी असर पड़ा.

हमने कुछ महत्वपूर्ण सुधार लाने की प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी है, इनमें बाहर से कार्यक्रम बनवाने, संपादकीय प्रक्रिया और नए भर्ती किए जाने वाले स्टाफ़ को प्रशिक्षण की प्रक्रिया शामिल है.

ये परिवर्तन और हटन रिपोर्ट में ध्यान दिलाई गई कुछ अन्य बातों को अब कार्यवाहक महानिदेशक मार्क बायफ़र्ड पूरा करेंगे.

मार्क बीबीसी के लिए पिछले 24 साल से काम कर रहे हैं. उन्होंने क्षेत्रीय प्रसारण के निदेशक और बीबीसी विश्व सेवा (वर्ल्ड सर्विस) के निदेशक के रूप में कार्य करते हुए बीबीसी की परंपरा और सार्वजनिक क्षेत्र के प्रसारण संस्थान की परंपरा और मूल्यों को अच्छी तरह पहचाना है.

बीबीसी के अंदर और बाहर मार्क की अच्छी इज़्ज़त है और निदेशक मंडल को पूरा भरोसा है कि कि मार्क के मज़बूत और प्रमाणित नेतृत्व में बीबीसी भरोसेमंद हाथों में रहेगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>