|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हटन आयोग की रिपोर्ट पर प्रतिक्रियाएँ
हटन रिपोर्ट के सामने आने के बाद एक ओर जहाँ ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने प्रसन्नता जताई है वहीं विपक्षी पार्टियों ने आश्चर्य प्रकट किया है. टोनी ब्लेयर ने कहा है कि उन्हें खुशी है कि उनपर संसद को गुमराह करने के बारे में लगाए गए आरोप आधारहीन पाए गए. ब्लेयर ने कहा कि वह ये जानकर ख़ुश हैं कि इराक़ में महाविनाश के हथियारों के बारे में ख़ुफ़िया जानकारी को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने या देश को इस मामले में गुमराह करने के दावे झूठ पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि जिन्होंने भी उन पर ऐसे झूठे आरोप लगाए वे अब उन्हें वापस लें. डॉक्टर केली का नाम सार्वजनिक होने के बारे में ब्लेयर ने कहा कि हालात को ध्यान में रखते हुए यह सरकार का कर्तव्य था कि उनका नाम सामने आने दे. ब्लेयर ने इस तरह के आरोप प्रसारित करने के लिए बीबीसी की तीखी आलोचना की. ब्रिटिश प्रधानमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार एलेस्टर कैम्पबेल ने कहा कि रिपोर्ट से साफ़-साफ़ पता चलता है कि वे, ब्लेयर और सरकार ने सच बोला था. ब्रिटेन के विपक्षी नेता माइकेल हॉवर्ड ने कहा है कि वे अभी भी इस बात की जाँच चाहते हैं कि ब्रिटेन ने इराक़ के साथ युद्ध का फ़ैसला क्यों किया. उन्होंने कहा कि वह हटन रिपोर्ट के निष्कर्षों को स्वीकार करते हैं. वहीं कुछ विपक्षी नेताओं ने रिपोर्ट में सरकार के काम काज की कोई भी ख़ास आलोचना नहीं होने के कारण इसपर आश्चर्य प्रकट किया. डॉक्टर डेविड केली के परिवार के एक प्रवक्ता ने हटन रिपोर्ट के बाद उम्मीद जताई कि सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त क़दम उठाएगी कि कोई अन्य व्यक्ति केली की तरह तकलीफ़ ना उठाए. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||