| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कौन हैं बीबीसी के गवर्नर?
हटन आयोग की रिपोर्ट के बाद बाद बीबीसी के गवर्नरों की भूमिका अहम हो गई है. इन गवर्नरों का नेतृत्व बीबीसी के चेयरमैन गेविन डेविस करते थे जिन्होंने रिपोर्ट आने के बाद इस्तीफ़ा दे दिया है. बारह सदस्यों वाला गवर्नरों का बोर्ड ब्रितानी लोगों की ओर से बीबीसी की गतिविधियों और कार्यप्रणाली पर नज़र रखता है. पिछले कुछ वर्षों में गवर्नरों की भूमिका को लेकर सवाल उठते रहे हैं. हटन आयोग ने अपनी रिपोर्ट में गवर्नरों की भूमिका की निंदा की है और कहा है कि एंड्रयू गिलिगन के मामले में गवर्नरों ने ठीक तरह से जाँच नहीं की. इराक़ पर हमले के मामले में सरकार के दस्तावेज़ को लेकर बीबीसी संवाददाता एंड्रयू गिलिगन की रिपोर्ट के बाद विवाद खड़ा हो गया था. इसके बाद के घटनाक्रम में हथियार विशेषज्ञ डेविड केली ने आत्महत्या कर ली थी. हटन आयोग की रिपोर्ट में बीबीसी के प्रबंधन की आलोचना के बाद चेयरमैन गेविन डेविस ने ''संस्थान में जो कुछ हुआ उसके लिए ज़िम्मेदारी लेते हुए'' इस्तीफ़ा दे दिया था. नियुक्ति गवर्नरों की नियुक्ति ब्रिटेन की महारानी करती हैं. इसके बाद गवर्नर महानिदेशक और वरिष्ठ प्रबंधकों की नियुक्ति करते हैं.
यह सुनिश्चित करना गवर्नरों की ज़िम्मेदारी होती है कि बीबीसी संसद, लाइसेंस फ़ीस देने वाले लोगों और अपने दर्शक-श्रोताओं के प्रति जवाबदेह बना रहे और उनके पैसे का समुचित उपयोग हो. बीबीसी के गवर्नर संस्थान की संपादकीय स्वतंत्रता सुनिश्चित करते हैं और उनको यह अधिकार भी होता है कि वे लाइसेंसधारी की किसी शिकायत की जाँच कर सकें. सामान्य रुप से कला, लोकसेवा या व्यापार के क्षेत्रों में अनुभव रखने वाले लोगों को गवर्नर नियुक्त किया जाता है. गवर्नर बीबीसी के रोज़मर्रा का कामकाज नहीं देखते. वे हर महीने एक बार बैठक करते हैं और बीबीसी के प्रबंधकों को उनके प्रदर्शन की जानकारी लेते हैं. यह माँग होती रही है कि ब्रितानी मीडिया पर निगरानी के लिए दिसंबर में बनी संस्था 'ऑफ़कॉम' को गवर्नरों का काम सौंप दिया जाए. यह भी कहा जाता रहा है कि गवर्नर राजनीतिक पसंद के आधार पर नियुक्त किए जाते हैं इसलिए संभव है कि वे निष्पक्ष न होते हों. नए नियमों के तहत ऑफ़कॉम को अधिकार दिए गए हैं कि वह दर्शक और श्रोताओं की शिकायतों को लेकर बीबीसी से जवाब तलब कर सके और शिकायत सही पाए जाने पर बीबीसी को 2,50,000 पाउंड तक का फ़ाइन कर सके. फ़ाइन का प्रावधान बीबीसी के लिए पहली बार किया गया है और पहली बार ही यह प्रावधान किए हैं कि एडीटर या एक्ज़ेक्यूटिव प्रोड्यूसर सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करें. लेकिन हटन आयोग की रिपोर्ट के बाद अब गवर्नरों की भूमिका बदल सकती है. गवर्नर इस समय लॉर्ड राइडर बीबीसी के वाइस चेयरमैन हैं. उनके अलावा बैरानेस सारा हॉग, सर रॉबर्ट स्मिथ, प्रोफ़ेसर फ़ैबियन माउंड्स, प्रोफ़ेसर मर्फीन जोन्स, रंजीत सोंढ़ी, डैम पॉलिन नेवाइल जोन्स, डेरमोट ग्लिसन, एंजेला सारकिस, डेम रूथ डीच, डेबोरा बुल गवर्नर हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||