|
बग़दाद में बम धमाके, 20 मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बग़दाद में सोमवार को दो शक्तिशाली कार बम धमाके हुए जिससे कम-से-कम 20 लोग मारे गए और कई घायल हो गए. पहला धमाका सेना में भर्ती के लिए बनाए गए एक केंद्र के बाहर हुआ जो एक अतिसुरक्षित क्षेत्र, ग्रीन ज़ोन, के पास स्थित है. ग्रीन ज़ोन में इराक़ सरकार के दफ़्तर, और अमरीका तथा ब्रिटेन के दूतावास स्थित हैं. दूसरा धमाका मध्य बग़दाद में हुआ जहाँ कई बड़े होटल हैं. उधर सोमवार तड़के इराक़ के एक और शहर फ़लूजा में अमरीकी लड़ाकू विमानों ने बमबारी की जिसमें कम-से-कम नौ लोगों के मारे जाने की ख़बर है. अमरीकी सेना का कहना है कि उन्होंने एक ऐसे मकान को निशाना बनाया जहाँ इराक़ विरोधी हथियार ला रहे थे. सेना ने कहा कि उन्होंने एक और हमला ऐसी जगह किया जहाँ अल क़ायदा चरमपंथी अबू मुसाब अल ज़रक़ावी के समर्थक जमा थे. हमले का निशाना
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि जिस कार में बम था वह ग्रीन ज़ोन के प्रवेशद्वार की ओर बढ़ी और उसके पास फट गई. एजेंसियों के अनुसार विस्फोट के समय वहाँ इराक़ी सेना में भर्ती के लिए लाईन लगी थी और कुछ आम लोग भी इसकी चपेट में आ गए. इसके घंटे भर बाद शहर के एक और इलाक़े में बम फटा मगर अभी ये पता नहीं चल सका है कि इस विस्फोट में निशाना किसे बनाया गया था. इस बीच इराक़ में बंधक बनाए गए ब्रितानी नागरिक केन बिगली के भाई ने कहा है कि अपहर्ताओं ने फ़िरौती के लिए हो सकता है कि उनके भाई को किसी दूसरे गुट को सौंप दिया है. ब्रिटेन सरकार ने कहा है कि वह बिगली के भाई पॉल बिगली के इस बयान की पुष्टि करने की कोशिश कर रही है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||