BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 03 अक्तूबर, 2004 को 08:17 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
फ़लूजा में फिर हमला, समारा पर नियंत्रण
फ़लूज़ा में सैनिक कार्रवाई
अमरीकी सेना के अनुसार विद्रोही इस मक़ान का इस्तेमाल हथियार जुटाने के लिए करते थे
इराक़ में अमरीकी सेना ने फ़लूजा शहर पर एक बार फिर हवाई हमले किए हैं.

24 घंटे के भीतर यह तीसरा हवाई हमला है.

सेना का कहना है कि ताज़ा हमले में एक ऐसे मक़ान पर हमला किया गया जहाँ विद्रोही हथियार जुटाकर रखा करते थे.

बताया जा रहा है कि जिस वक़्त हमला किया गया उस वक़्त लगभग 15 संदिग्ध चरमपंथी हथियार और गोला-बारूद ले जा रहे थे और हमले में लगभग सभी मारे गए.

सेना का कहना है कि हमले से पहले एहतियात बरता गया था मगर अस्पताल सूत्रों का कहना है कि हमले में चार आम लोग भी मारे गए और 10 घायल हो गए.

उधर इराक़ के एक और शहर समारा में दो दिनों की लड़ाई के बाद अब अधिकतर जगहों पर अमरीका और इराक़ की सेना का नियंत्रण हो गया है.

समारा में शुक्रवार को लगभग 5000 अमरीकी और इराक़ी सैनिकों ने अभियान शुरू किया था जो इराक़ पर हमले के बाद अब तक का सबसे बड़ा अभियान बताया जा रहा है.

अमरीका और इराक़ की अंतरिम सरकार ने कहा है कि वे मान रहे हैं कि जनवरी में इराक़ में होनेवाले चुनाव से पहले विद्रोहियों के क़ब्ज़े वाले इलाक़ों पर नियंत्रण कर लिया जाएगा.

समारा में कार्रवाई

समारा में सैनिक कार्रवाई
समारा के अधिकतर हिस्सों पर अब अमरीकी सैनिकों का नियंत्रण है

अमरीकी सेना का दावा है कि समारा में 125 से भी अधिक चरमपंथियों को मारा गया और 88 लोगों को पकड़ा गया है.

मगर समारा के कुछ स्थानीय चिकित्सकों का कहना है कि कई आम लोग भी इस संघर्ष की चपेट में आ गए हैं.

बग़दाद से उत्तरी इराक़ जानेवाली मुख्य सड़क पर स्थित समारा से ऐसी भी ख़बरें आ रही हैं कि वहाँ आम लोग भयभीत हैं और बाहर नहीं निकल रहे हैं.

समारा में मौजूद कुछ लोगों का कहना है कि वहाँ अमरीकी सैनिक घात लगाकर तैनात हैं और बाहर निकलनेवाले किसी भी व्यक्ति पर निशाना लगा रहे हैं.

इराक़ के रक्षा मंत्री हाज़िम शालान ने एक अरबी टीवी से कहा है कि हमले से हुई बर्बादी के बाद समारा को फिर से बनाने और वहाँ लोगों को मुआवज़ा देने के लिए चार करोड़ डॉलर की रकम आवंटित की जा रही है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>