|
बसरा कार बम धमाके में 20 की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के दक्षिणी शहर बसरा में हुए एक कार बम धमाके में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है. धमाके में कई लोग घायल हुए हैं. धमाका बसरा के व्यस्त इलाक़े में हुआ, जहाँ कई दूकानें और रेस्तराँ हैं. इस समय रमज़ान का महीना चल रहा है और लोग बड़ी संख्या में बाहर निकले थे. हालाँकि इराक़ में कार बम धमाके होते रहते हैं लेकिन ब्रितानी सैनिकों के नियंत्रण वाले और शिया बहुल बसरा शहर को अपेक्षाकृत शांत माना जाता है. समाचार एजेंसी एएफ़पी के एक फ़ोटोग्राफर ने बताया है कि धमाका इतना शक्तिशाली था कि चार कार पूरी तरह नष्ट हो गए. बसरा में पिछली बार कार बम धमाका सितंबर में हुआ था जिसमें 16 लोग मारे गए थे. उस समय उस हमले को इराक़ पर अमरीकी हमले के बाद सबसे बड़ी घटना बताया गया था. लेकिन सोमवार को हुए कार बम धमाके में 20 लोग मारे जा चुके हैं. बीबीसी संवाददाताओं का कहना है कि दक्षिणी इराक़ में हिंसा की घटनाओं में बढ़ोत्तरी ये साबित करती है कि चरमपंथी यहाँ पैर जमाने लगे हैं. हाल ही में अमरीकी रक्षा मंत्रालय पेंटागॉन की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि जनवरी 2004 से इराक़ में चरमपंथियों के हमले में क़रीब 26 हज़ार लोग या तो मारे गए या घायल हुए. | इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ में कार बम हमला, 25 की मौत29 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना 'दो हज़ार कंपनियों ने सद्दाम को रिश्वत दी'27 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना 'अवैध भुगतान की जानकारी नहीं'27 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना इराक़ में शिया-सुन्नी संघर्ष, 19 की मौत27 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना अब तक 2000 अमरीकी सैनिक मृत25 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना बुश ने इराक़ी जनता की पीठ थपथपाई25 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||