|
सैनिकों पर दुर्व्यवहार के मामले दर्ज | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी सेना का कहना है कि इराक़ में क़ैदियों के साथ दुर्व्यवहार के आरोप में पाँच अमरीकी सैनिकों के ख़िलाफ़ मामले दर्ज किए गए हैं. इन सैनिकों पर आरोप है कि उन्होंने तीन क़ैदियों को लातों और घूसों से मारा जब वे जेल जाने का इंतज़ार कर रहे थे. ये घटना सात सितंबर की है. इन सैनिकों के नाम और रैंक सार्वजनिक नहीं किए गए हैं. अमरीकी सैनिक अधिकारियों का कहना है कि ये आरोप सामने आने के बाद तुरंत जाँच शुरू हो गई थी. पिछले साल इराक़ की बहुचर्चित अबू ग़रेब जेल में क़ैदियों के साथ दुर्व्यवहार के मामले ने काफ़ी तूल पकड़ा था और इस मामले में नौ सैनिकों को दोषी भी ठहराया गया था. अमरीकी सैनिक अधिकारियों ने बताया है कि इस नए मामले में शनिवार को 75वीं रेंजर रेजिमेंट के सैनिकों के ख़िलाफ़ मामले दर्ज किए गए हैं. अमरीकी सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "दुर्व्यवहार के सभी आरोपों को काफ़ी गंभीरता से लिया गया है और इसकी गहराई से जाँच की गई है. जाँच के नतीजों के आधार पर ही उचित क़दम उठाया गया है." पिछले सप्ताह जारी आँकड़ों के मुताबिक़ इराक़ में अमरीकी सैनिकों ने कई जेलों में 13,885 लोगों को क़ैद करके रखा है. इनमें से पाँच हज़ार से ज़्यादा अबू ग़रेब जेल में क़ैद हैं. मानवाधिकार संगठनों की शिकायत है कि अमरीकी क़ैदियों को बिना मुक़दमे के महीनों तक क़ैद रखता है. | इससे जुड़ी ख़बरें दुर्व्यवहार मामले में लिंडी दोषी पाई गई27 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना दुर्व्यवहार की नई तस्वीरों पर बवाल13 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना अमरीकी सैनिकों पर दुर्व्यवहार का मामला28 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना न्यूयॉर्क में सिखों के साथ दुर्व्यवहार27 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना दुर्व्यवहार के तीन और मामले सामने आए13 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||