|
दुर्व्यवहार मामले में लिंडी दोषी पाई गई | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में अबू ग़रेब जेल में क़ैदियों से दुर्व्यवहार करने के मामले में लिंडी इंग्लैंड नाम अमरीकी सैनिक को दोषी पाया गया है. लिंडी इंग्लैंड को लगाए गए सात आरोपों में से छह में दोषी पाया गया है, और उसे अधिकतम 10 साल तक क़ैद की सजा हो सकती है. अबू ग़रेब जले के क़ैदियों से दुर्व्यवहार के मामले में आठ सैनिकों पर पहले ही मामले चलाए जा चुके हैं. टेक्सस में दोषी ठहराए जाते समय लिंडी सैनिक अदालत में चुप खड़ी थी. उसका चेहरा भावशून्य दिख रहा था. तीन तरह के आरोप उसे जिन आरोपों में दोषी पाया गया उनमें चार क़ैदियों से दुर्व्यवहार के आरोप हैं. इनके अलावा एक आरोप क़ैदियों को नंगा करने के षड़यंत्र में शामिल होने का है, जबकि एक अन्य नंगा किए गए क़ैदियों के साथ तस्वीर खिंचाने का है. सेना के एक वकील ने अदालत में कहा कि लिंडी क़ैदियों से दुर्व्यवहार कर मज़ा पाती थी. अबू ग़रेब की जिन तस्वीरों के प्रकाशन से दुनिया भर में सनसनी मच गई थी उनमें से एक में लिंडी को नंगा किए गए एक क़ैदी को पट्टे में बाँध कर पकड़े हुए दिखाया गया है. एक अन्य तस्वीर में वह नंगे किए गए इराक़ी क़ैदियों के गुप्तांग की ओर इशारा कर रही है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||