|
अमरीकी सैनिकों पर दुर्व्यवहार का मामला | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी सैनिक अधिकारियों ने कहा है कि इराक़ में क़ैदियों के साथ दुर्व्यवहार के मामले में 11 अमरीकी सैनिकों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया है. अधिकारियों का कहना है कि दुर्व्यवहार की घटना राजधानी बग़दाद में कार्रवाई के दौरान हुई. सैनिक अधिकारियों ने बताया कि यह मामला उस रिपोर्ट से ही संबंधित है जिसमें कहा गया था कि अमरीकी सैनिकों ने एक संदिग्ध चरमपंथी के साथ ग़लत व्यवहार किया. सभी 11 सैनिक नेशनल गार्ड यूनिट की 184वीं इन्फ़ैंट्री के हैं. ये पार्ट टाइम सैनिक हैं और पहली बार इन्हें इराक़ में भेजा गया था. प्रक्रिया यूनिट के एक अधिकारी ने बताया कि इन सैनिकों के ख़िलाफ़ मुक़दमा चलाए जाने से पहले की प्रक्रिया चल रही है. अधिकारी ने सिर्फ़ इतना बताया कि इन अधिकारियों पर दुर्व्यवहार के आरोप उस समय लगाए गए हैं जिस समय ये बग़दाद में एक कार्रवाई में हिस्सा ले रहे थे. हालाँकि उन्होंने इससे ज़्यादा कोई जानकारी नहीं दी. वैसे अमरीकी अख़बार लॉस एंजलेस टाइम्स ने ख़बर दी है कि इन सैनिकों ने एक संदिग्ध चरमपंथी को बिजली का झटका देने के लिए स्टन गन का इस्तेमाल किया. अख़बार ने अपनी रिपोर्ट में ये भी कहा है कि यूनिट के सैनिकों के ख़िलाफ़ उस मामले की भी जाँच चल रही है जिसमें आरोप लगाया है कि इन्होंने चरमपंथियों से सुरक्षा देने के लिए इराक़ी दुकानदारों से पैसे लिए. यूनिट के एक अधिकारी ने बताया कि बग़दाद में इन सैनिकों के ख़िलाफ़ मुक़दमा चलाए जाने की प्रक्रिया चल रही है. इसके तहत ये फ़ैसला किया जाएगा कि इन सैनिकों को कोर्ट मार्शल का सामना करना पड़ेगा या नहीं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||