|
बग़दाद में आत्मघाती बम हमला, 25 मरे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बग़दाद में एक पुलिस थाने के बाहर हुए आत्मघाती बम हमले में कम-से-कम 25 लोग मारे गए हैं. पुलिस का कहना है कि मारे जानेवालों में से अधिकतर लोग आम नागरिक थे. लगभग 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं. ये धमाका तब हुआ जब एक आत्मघाती हमलावर ने एक पुलिस थाने के बाहर विस्फोटकों से भरे हुए एक ट्रक में धमाका कर दिया. इराक़ में पिछले हफ़्ते भी एक आत्मघाती हमलावर ने एक तेल के टैंकर में धमाका कर दिया था जिससे लगभग 100 लोग मारे गए थे. बग़दाद स्थित बीबीसी के एक संवाददाता का कहना है कि लगातार हो रहे इन हमलों के बाद इराक़ी सरकार पर ऐसे हमलों को रोकने के लिए दबाव बढ़ता जा रहा है. बड़ा विस्फोट रविवार को बग़दाद में हुआ धमाका शहर के पूर्वी हिस्से में स्थित मश्ताल इलाक़े में हुआ. धमाका इतना ज़बरदस्त था कि इससे सड़क के बीच में एक बड़ा गड्ढा बन गया और आस-पास की गाड़ियों में आग लग गई. धमाके के बाद कई क्षत विक्षत शव आस-पास की इमारतों की छतों पर पड़े मिले. वैसे जिस पुलिस थाने के बाहर धमाका हुआ उसकी रक्षा के लिए उसके चारों ओर कंक्रीट का घेरा बना हुआ था. इराक़ में विद्रोहियों ने इस वर्ष अप्रैल में नई अंतरिम सरकार के गठन के बाद से पुलिस थानों और भर्ती केंद्रों को कई बार निशाना बनाया है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||