|
संविधान समिति का बहिष्कार ख़त्म | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में जारी आत्मघाती हमलों के बीच ख़बर मिली है कि देश का नया संविधान बना रही समिति के सुन्नी सदस्यों ने समिति का बहिष्कार ख़त्म कर दिया है. समिति में सुन्नी समुदाय के एक सदस्य सादौन ज़ुबैदी ने बीबीसी को बताया कि संविधान समिति के 12 सुन्नी सदस्यों में से कुछ ने तो काम भी शुरु कर दिया है. संविधान का मसौदा तैयार कर रहे दो सुन्नी सदस्यों की पिछले हफ़्ते हत्या के बाद बहिष्कार का आहवान किया गया था. इससे संविधान पर सहमति बनाने के प्रयासों को झटका लगा था. संसद में 15 अगस्त को संविधान के मसौदे पर मतदान होना है. इसके बाद इस पर 15 अक्तूबर को देश में जनमत संग्रह होगा. उधर केंद्रीय बग़दाद में पुलिस नाकों पर दो आत्मघाती हमले हुए हैं. इन हमलों में कम से कम पाँच लोगों के मारे जाने की ख़बर है जिनमें दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. रविवार को बग़दाद में ही एक पुलिस थाने के बाहर हुए आत्मघाती बम हमले में कम-से-कम 25 लोग मारे गए थे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||