|
इराक़ में भर्ती केंद्र पर हमला | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में पुलिस का कहना है कि एक आत्मघाती हमलावर ने बुधवार को राजधानी बग़दाद में सेना भर्ती केंद्र पर बम धमाका किया जिसमें सेना में शामिल होने आए कम से कम 8 युवा मारे गए और कई घायल हो गए. पुलिस का कहना है कि हमलावर भर्ती केंद्र के बाहर इंतज़ार कर रहे लोगों के गुट में शामिल हो गया और विस्फोटकों से भरी अपनी पेटी से धमाका कर दिया. इस जुलाई महीने में यह दूसरा हमला है जब सेना के भर्ती केंद्र को निशाना बनाया गया है. इस हमले से ठीक पहले इराक़ी संसद ने तीन मिनट का मौन रखकर उन लोगों को श्रद्धांजली दी जो पिछले दो बम धमाकों में मारे गए थे. इसी बीच इराक़ी संविधान तैयार कर रही समिति के कई सुन्नी सदस्यों ने पद छोड़ने का ऐलान किया है क्योंकि मंगलवार को उनके दो साथियों की हत्या कर दी गई थी. बग़दाद में मौजूद एक बीबीसी संवाददाता का कहना है कि संविधान का मसौदा करने वाली समिति अपना काम तेज़ी से कर रही है और संभावना है कि अगस्त तक यह संविधान का मसौदा पेश भी कर देगी. संवाददाता का कहना है कि काफ़ी लंबे विचार विमर्श के बाद इस समिति में सुन्नी प्रतिनिधियों को शामिल किया गया था और मंगलवार के हमले का साफ़ मक़सद देश में चल रही राजनीतिक प्रक्रिया को झटका पहुँचना था. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||