|
बग़दाद में आत्मघाती हमले, 16 मरे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बग़दाद में आत्मघाती हमलों की एक लहर में कम से कम 16 लोग मारे गए हैं. हमलों में 100 अन्य घायल भी हुए हैं. शुक्रवार को बग़दाद में कुल नौ आत्मघाती हमले हुए. हमलों में विस्फोटकों से लदी कारों के अलावा मोटरसाइकिलों का भी इस्तेमाल किया गया. आत्मघाती हमलावरों ने मुख्यत: सुरक्षा बलों को निशाना बनाया. बग़दाद से बीबीसी संवाददाता रिचर्ड गैलपिन के अनुसार इराक़ी सैनिक गश्ती दलों पर कई हमले किए गए. हमलों की लहर की शुरुआत बग़दाद के दक्षिणी-पूर्वी हिस्से में हुई जिसमें दो अमरीकी सैनिक घायल हो गए. सुरक्षा चौकी पर हमला सबसे ज़्यादा आठ लोग अश-शाब में एक इराक़ी सुरक्षा चौकी पर हुए आत्मघाती हमले में मारे गए. अधिकारियों के अनुसार मरने वालों में अधिकतर इराक़ी सैनिक थे. बीबीसी संवाददाता के अनुसार इस सप्ताह बग़दाद और इराक़ के अन्य हिस्सों में आत्मघाती हमलों की संख्या बहुत बढ़ गई हैं. इस सप्ताह आत्मघाती हमलों में मरने वालों की संख्या 50 से ज़्यादा हो चुकी है. इसी बुधवार को बग़दाद में एक आत्मघाती हमले में अमरीकी सैनिकों के हाथों मिठाइयाँ ले रहे 26 बच्चों की मौत हो गई थी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||