|
बग़दाद में आत्मघाती हमला, 20 मरे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बग़दाद में एक सेना भर्ती केंद्र के बाहर आत्मघाती बम हमला हुआ है जिसमें 20 से अधिक लोग मारे गए हैं. लगभग 40 लोगों के घायल होने का समाचार है. ये घटना तब हुई जब एक आत्मघाती हमलावर ने सेना में भ्रती के लिए प्रतीक्षा कर रहे लोगों के बीच जाकर ख़ुद को बम से उड़ा लिया. बीबीसी के एक संवाददाता का कहना है कि इस जगह पहले भी कई बार हमले हो चुके हैं. लेकिन संवाददाता के अनुसार अभी भी भर्ती के लिए आनेवालों को बाहर कतारों मे खड़े रहना होता है जिसके कारण उनको निशाना बनाने में मुश्किल नहीं आती. इस बीच बग़दाद में रविवार सुबह दो और धमाके हुए जिनमें एक का निशाना अमरीकी सैनिकों का एक काफ़िला था. उधर इराक़ के उत्तर में किर्कुक शहर में भी आत्मघाती हमला हुआ है जिसमें तीन लोग मारे गए और कम-से-कम 10 घायल हो गए. इस घटना में कार में सवार एक आत्मघाती हमलावर ने शहर के मध्य में स्थित एक सरकारी इमारत के बाहर अपनी कार में धमाका कर लिया. इराक़ में इस वर्ष अप्रैल में नई अंतरिम सरकार के सत्ता में आने के बाद से लगातार हिंसा जारी है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||