| इराक़ में आत्मघाती हमले, 25 मरे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में आत्मघाती हमले की अलग-अलग घटनाओं में 25 से ज़्यादा लोग मारे गए हैं. राजधानी बग़दाद में एक पुलिस भर्ती केंद्र के बाहर हुए आत्मघाती बम धमाके में 17 लोगों की मौत हो गई. जबकि बग़दाद से दक्षिण हिला में आत्मघाती धमाके में आठ पुलिसकर्मी मारे गए. कुछ ही देर बाद यहीं एक दूसरा धमाका भी हुआ जिसमें 26 लोग घायल हो गए. महमूदिया में बाज़ार में हुए एक बम विस्फोट में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अदनान अब्दुल रहमान ने बताया कि आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरी बेल्ट बाँध रखी थी. उन्होंने बताया गया कि मारे गए ज़्यादातर लोग कमांडो फ़ोर्स में भर्ती होने आए थे. इराक़ में चरमपंथी सुरक्षा बलों को अपना निशाना बनाते रहते हैं. अप्रैल में इराक़ में नई सरकार के सत्ता संभालने के बाद हिंसा की घटनाओं में तेज़ी आ गई है. कर्नल रहमान ने कहा कि हमला कमांडो मुख्यालय के क़रीब हुआ जिसे पहले भी चरमपंथी अपना निशाना बना चुके हैं. उन्होंने कहा, "एक आत्मघाती हमलावर ने अपने कमर पर विस्फोटकों से भरी बेल्ट बाँध रखी थी. वह कमांडो में भर्ती होने आए उम्मीदवारों की लाइन में ही खड़ा था." डॉक्टरों ने बताया है कि कम से कम 20 लोगों का इलाज यारमूक अस्पताल में चल रहा है. बीबीसी संवाददाता जॉन लेन ने बग़दाद से बताया है कि स्पेशल पुलिस कमांडो को इराक़ी सुरक्षा बलों में सम्मानित स्थान प्राप्त है. स्पेशल पुलिस कमांडो ने इराक़ में चरमपंथियों के ख़िलाफ़ कई महत्वपूर्ण अभियान में हिस्सा लिया है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||