|
इराक़ी चरमपंथी गुटों से बातचीत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के रक्षा मंत्री डोनाल्ड रम्सफ़ेल्ड ने इसकी पुष्टि की है कि अमरीका इराक़ी चरमपंथी गुटों से बात कर रहा है. ब्रितानी अख़बार संडे टाइम्स में छपी ख़बर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए रम्सफ़ेल्ड ने अमरीकी टीवी चैनल फ़ॉक्स टीवी को बताया, "पहली चीज़ जो आप करना चाहते हैं वो है ऐसे लोगों को तलाश करना जो सहयोगी रुख़ रखता हो." संडे टाइम्स में छपे एक लेख में बताया गया था कि बग़दाद के उत्तर में चरमपंथी गुटों के साथ दो बार बातचीत हुई है. रम्सफ़ेल्ड ने कहा कि सुन्नी चरमपंथी गुटों से संपर्क किया गया है. हालाँकि उस इलाक़े के एक वरिष्ठ सैनिक अधिकारी जनरल जॉन अबीज़ैद ने स्पष्ट किया कि इन चरमपंथी गुटों में अल क़ायदा से संबंध रखने वाले गुट शामिल नहीं हैं. बीबीसी के वाशिंटन स्थित संवाददाता का कहना है कि इराक़ में चरमपंथी घटनाओं में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है और अमरीका जनसमर्थन भी खो रहा है- इस स्थिति में अमरीका इराक़ में स्थिरता लाने के नए तरीक़े ढूँढ़ रहा हैं. बातचीत अप्रैल में इराक़ में नई सरकार के गठन के बाद से अभी तक 1000 से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं. इनमें ज़्यादातर इराक़ी हैं. अगले मंगलवार को अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्लू बुश इराक़ के बारे में बयान देने वाले हैं.
ब्रितानी अख़बार संडे टाइम्स ने अपने इराक़ी सूत्रों के हवाले से लिखा है कि चरमपंथी कमांडरों ने चार अमरीकी अधिकारियों से आमने-सामने बैठकर बातचीत की. राजधानी बग़दाद से 60 किलोमीटर दूर बलाड में यह बातचीत तीन और 13 जून को हुई थी. संडे टाइम्स का कहना है कि इस बातचीत में चरमपंथी गुट अंसार अल सुन्ना के प्रतिनिधि भी शामिल थे. अंसार अल सुन्ना को इराक़ में कई आत्मघाती हमलों के लिए ज़िम्मेदार माना जाता है. अख़बार के अनुसार अंसार अल सुन्ना के अलावा कम चर्चित चरमपंथी गुट मोहम्मद आर्मी, इस्लामिक आर्मी और जैश मोहम्मद जैसे गुट भी बातचीत में शामिल हुए. हालाँकि डोनाल्ड रम्सफ़ेल्ड ने इस बातचीत के बारे में कोई विवरण नहीं दिया और इसे ज़्यादा महत्व नहीं दिया. उन्होंने कहा कि वे नहीं मानते कि इससे कुछ बड़ा हासिल हो पाएगा. रम्सफ़ेल्ड ने कहा कि लोगों से बातचीत चलती रहती है और उनका मानना है कि इसे कुछ ज़्यादा ही तूल दिया जा रहा है. दूसरी ओर चरमपंथी गुट अंसार अल सुन्ना ने इससे इनकार किया है कि वे किसी तरह की बातचीत में शामिल हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||