|
इराक़ में हिंसा, 19 की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बग़दाद के पास समारा शहर में हुए दो बम धमाकों में क़म से क़म 11 लोग मारे गए हैं. पुलिस का कहना है कि एक आत्मघाती हमलावर ने एक पुलिस अधिकारी के घर के बाहर ख़ुद को उड़ा दिया. अधिकारियों ने कहा कि कुछ समय बाद ही वहाँ एक और बम धमाका हुआ जिसमें दो विद्रोही मारे गए. पुलिस के मुताबिक़ ये विस्फोट पुलिसकर्मियों और आपात दल के सदस्यों को मारने के लिए किया गया था. इससे पहले इराक़ी शहर रमादी में पुलिस के गश्ती दल पर हुए हमले में आठ पुलिस अधिकारी मारे गए थे. हमला स्थानीय पुलिस प्रमुख के मुताबिक़ क़रीब 20 विद्रोहियों ने पुलिसकर्मीयों पर उस वक़्त हमला किया जब वे शहर के बाहरी इलाक़े की एक मुख्य सड़क पर गश्त लगा रहे थे.
रमादी शहर पश्चिमी इराक़ के अनबार प्रांत की राजधानी है. इराक़ी पुलिसकर्मियों और सुरक्षा बलों पर अक्सर विद्रोहियों के हमले होते हैं. शुक्रवार को फ़लूजा में अमरीकी सैनिक काफ़िले पर भी हमला किया गया था. इस आत्मघाती हमले में करीब छह सैनिकों की मौत हो गई थी और 13 लोग घायल हुए थे. दो मरीन सैनिकों की मौत की पुष्टि हुई है. अमरीका की सेना ने कहा है कि तीन अन्य मरीन सैनिक और उनके एक सहयोगी लापता हैं. जिन सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि हुई हैं उनमें एक महिला मरीन सैनिक भी शामिल है. घायल होने वालों में भी 11 महिला मरीन सैनिक हैं. मरीन सैनिकों पर हमला उस समय हुआ जब वो एक चौकी पर लौट रहे थे. धमाके के बाद गोलीबारी भी हुई. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||