|
इराक़ में कार बम हमले,18 मरे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी ब़गदाद में लगातार कार बम हमले हुए हैं जिसमें कम से कम 18 लोगों के मरने की ख़बर है. ब़गदाद के मुख्यत: शिया इलाक़े शुआला में ये कार बम हमले हुए हैं जिसमें पचास से अधिक लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है. पहला हमला हुआ कट्टरपंथी शिया नेता मुक्तदा अल सद्र के कार्यालय के बाहर जबकि अन्य दो हमले तकरीबन इसी समय ब़गदाद में अलग अलग स्थानों पर हुए हैं. अमरीका की सलाह इससे पहले अमरीकी विदेश मंत्री कोंडोलिज़ा राइस ने इराक़ के पड़ोसी देशों ख़ासकर सीरिया से कहा कि वो इराक़ में चरमपंथी गतिविधियों को रोकने में और मदद करे. राइस ने ब्रसेल्स में कहा कि अमरीकी सेनाएं इराक़ और सीरिया की सीमा पर है और उसे पता है कि वहां क्या हो रहा है. लंदन में सीरिया के राजदूत सामी खियामी ने कहा कि सीरिया इराक़ से लगी अपनी सीमा को नियंत्रित रखने की हरसंभव कोशिश कर रहा है. खियामी ने बीबीसी को बताया कि सीरिया ने इराक़ से लगी सीमा पर बालू के अवरोधक लगाए हैं और पांच सौ सैनिक चौकियां भी बनाई हैं. पिछले दिनों इस सीमा पर गए कूटनीतिज्ञों का कहना है कि सीरिया की ओर से इराक़ में आ रहे चरमपंथियों को रोकने के लिए सीरिया को और बेहतर ख़ुफिया मदद और रात में मदद आने वाले उपकरणों की ज़रुरत है. इराक़ पर सम्मेलन इस बीच इराक़ को अंतरराष्ट्रीय मदद दिए जाने के मुद्दे पर ब्रसेल्स में चल रहा सम्मेलन समाप्त हो गया है. सम्मेलन के अंत में संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान ने कहा कि इराक़ के भविष्य के लिए अंतरराष्ट्रीय समर्थन का वादा एक बड़ा क़दम है. इराक के प्रधानमंत्री इब्राहिम अल ज़ाफरी ने इस मौके पर इराक़ की तुलना द्वितीय विश्व युद्ध के बाद की जर्मनी से की. ज़ाफरी ने कहा कि सभी देशों को मदद के बारे में किए गए अपने वादे पूरे करने की अपील की. हालांकि ब़गदाद में बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इराक़ में पुनर्निर्माण का काम बहुत कम हो रहा है. ब़गदाद में लोगों को अभी भी पानी और बिजली की मूलभूत समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||