|
किरकुक में आत्मघाती हमला, 22 मरे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के किरकुक शहर में एक बम विस्फ़ोट में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई है और पचास से अधिक लोग घायल हैं. पुलिस का कहना है कि आत्मघाती हमलावर ने अल रफीदिया बैंक के पास विस्फोट किया जहां कई लोग अपने पेंशन और वेतन लेने के लिए इकट्ठा थे. घायलों में कई महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे भी शामिल हैं. स्थानीय पुलिस प्रमुख कर्नल शिरज़ाद अब्दुल्ला ने एएफपी से कहा कि बैंक के पास एक ठेले में बम रखा गया था लेकिन कुछ अन्य लोगों का कहना है कि आत्मघाती हमलावर अपने शरीर पर बम बांध कर आए हुए थे. एएफपी का कहना है कि विस्फोट से एक पुल को भी नुकसान पहुंचा है. इस विस्फ़ोट के बाद दो कारों में आग लग गई. इस विस्फ़ोट से एक दिन पहले इराक़ के विभिन्न शहरों में चार हमले हुए थे जिनमें 11 लोग मारे गए. छह हफ्ते पहले इराक़ में नई सरकार के गठन के बाद से अबतक की हिंसा में 900 लोग मारे जा चुके हैं. संवाददाताओं का कहना है कि सद्दाम हुसैन को सत्ता से हटाए जाने के बाद किरकुक में लगातार हिंसा होती रही है. ब़गदाद से 290 किलोमीटर दक्षिण में बसे किरकुक शहर में कुर्द, अरब, और तुर्की लोग रहते हैं जिनमें आपस में ही भारी तनाव रहता है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||