|
इराक़ में पांच मरीन सैनिक मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पश्चिमी इराक़ में सड़क के किनारे हुए एक बम विस्फोट में पांच अमरीकी मरीन सैनिक मारे गए हैं. अधिकारियों का कहना है कि ये अमरीकी सैनिक हकलानिया शहर में चल रहे सुरक्षा अभियान से जुड़े हुए थे. इस घटना से कुछ ही देर पहले अनबार प्रांत के कैम शहर में 17 लाशें मिली हैं. अधिकारियों का कहना है कि इस इलाक़े में बुधवार को 22 इराक़ी सैनिकों का अपहरण कर लिया गया था लेकिन अभी ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि ये शव उन्हीं इराक़ी सैनिकों के हैं या नहीं. इस बीच किरकुक और बसरा में दो पुलिस कर्नलों को गोली मार दी गई है. कैम में दो स्थानों पर लाशें मिली थीं. एपी के संवाददाता को प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मारे गए लोगों के हाथ पीछे बंधे हुए थे और उन्होंने सामान्य कपड़े पहन रखे थे. इससे पहले छह लाशें और मिली थीं. पुलिस के अनुसार बुधवार को अगवा किए गए इराक़ी सैनिक अपनी वर्दी में नहीं बल्कि आम कपड़ों में ही थे. इराक़ में अल क़ायदा के प्रमुख अबू मूसब अल ज़रकावी ने एक वेबसाइट पर संदेश जारी कर कहा था कि बुधवार को 36 इराक़ी सैनिकों को अगवा किया गया है. इधर पूरे देश भर में भी इराक़ी सुरक्षा बलों पर हमले हो रहे हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||