|
इराक़ में चरमपंथियों का बड़ा अड्डा मिला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका सेना का कहना है कि उसे इराक़ में चरमपंथियों का एक बहुत बड़ा अड्डा मिला है. अमरीकी सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि ज़मीन के अंदर बना यह अड्डा चार फ़ुटबॉल मैदानों के बराबर के क्षेत्र में फैला हुआ है. दूसरी ओर इराक़ी सरकार ने मूसल में अबू मुसाब अल ज़रक़ावी के एक सहयोगी मुत्लाक़ महमूद मुत्लाक़ अब्दुल्ला (अबू राद) को पकड़ लेने की घोषणा की है. अमरीकी सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि अनबार प्रांत के बड़े इलाक़े में मिले इस बंकर में बड़ी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद, मोर्टार, रॉकेट, काली पोशाक, स्की मास्क, रात में स्पष्ट देखने के लिए इस्तेमाल वाले चश्मे और मोबाइल फ़ोन मिले हैं. राजधानी बग़दाद से 80 किलोमीटर दूर अंबर प्रांत के करमा शहर में ये बंकर मिला है. ये बंकर बंद पड़े एक खदान में बनाया गया था. अमरीका सेना के प्रवक्ता ने बताया कि इस बड़े बंकर में रहने की व्यवस्था भी थी. इसमें कई एयरकंडिशनर भी लगे हुए थे. प्रवक्ता ने बताया कि अंबर प्रांत में अभी तक 50 से ज़्यादा हथियारों के भंडार मिल चुके हैं. अमरीकी सैनिकों को इस बड़े बंकर के बारे में जानकारी स्थानीय लोगों और पकड़े गए कुछ विद्रोहियों से मिली थी. हालाँकि अमरीकी सैनिकों को जब इस बंकर का पता चला, उस समय वहाँ कोई मौजूद नहीं था. अमरीकी और इराक़ी सैनिक इस प्रांत में अपना अभियान जारी रखे हुए हैं. गिरफ़्तारी दूसरी ओर इराक़ी सरकार ने ज़रक़ावी के एक सहयोगी मुत्लाक़ महमूद मुत्लाक़ अब्दुल्ला (अबू राद) को पकड़ लेने की घोषणा की है. इराक़ी सरकार का कहना है कि अबू राद मूसल में अल क़ायदा के कथित नेता अबू तल्हा को वित्तीय सहायता पहुँचाते थे. सरकार का कहना है कि दो दिनों के भीतर मूसल में ये दूसरी बड़ी गिरफ़्तारी है. शनिवार को इराक़ी पुलिस ने कहा था उन्होंने महदी मूसा अल जबौरी (मुल्ला महदी) को गिरफ़्तार किया है. पुलिस का दावा है कि मुल्ला महदी मूसल में चरमपंथी संगठन अंसार अल सुन्ना का संचालन करते थे. इस संगठन को इराक़ में कई हमलों के लिए ज़िम्मेदार ठहराया जाता है. इनमें से एक दिसंबर में मूसल में अमरीकी सैनिक अड्डे के निकट हुआ हमला भी था, जिनमें 22 लोग मारे गए थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||