|
इराक़ में विद्रोहियों के ख़िलाफ़ अभियान | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में सुरक्षा बलों ने राजधानी बग़दाद और उसके आसपास के इलाक़ों में विद्रोहियों के ख़िलाफ़ एक बड़ा अभियान शुरू किया है उधर विद्रोहियों ने भी ताज़ा हमले किए हैं जिनमें कम से कम 11 लोगों के मारे जाने की ख़बर है. राजधानी बग़दाद और आसपास के इलाक़ों में किए गए इन हमलों में मारे गए लोगों में नौ इराक़ी सैनिक हैं. ये नौ सैनिक उस समय मारे गए जब बग़दाद से क़रीब बीस किलोमीटर दक्षिण में एक सुरक्षा नाके पर आत्मघाती हमला किया गया. उससे पहले एक आत्मघाती हमलावर ने बग़दाद में ही तेल मंत्रालय की इमारत क पास दो सुरक्षा गार्डों को मार दिया. रविवार को ही अमारा के नज़दीक घात लगाकर किए गए एक हमले में एक ब्रितानी सैनिक की मौत हो गई. उधर सुरक्षा बलों ने जो बड़ा अभियान शुरू किया है उसमें क़रीब चालीस हज़ार सैनिक और पुलिस जवान हिस्सा ले रहे हैं और सैकड़ों नाके बनाए गए हैं. सुरक्षा बलों ने बग़दाद और आसपास की तमाम सड़कें सील करना शुरू कर दिया है. अभियान के तहत बग़दाद को अलग-अलग हिस्सों में बाँटा गया है ताकि विद्रोहियों की गतिविधियों को रोका जा सके. इराक़ के आंतरिक सुरक्षा मंत्रालय ने पिछसे सप्ताह इस अभियान की घोषणा की थी जिसके तहत बग़दाद में विद्रोहियों, विदेशी लड़ाकों और हथियारों की तलाश के लिए ज़िला दर ज़िला तलाशी ली जाएगी. मंत्रालय का कहना है कि सद्दाम हुसैन का शासन समाप्त होने के बाद से यह सबसे बड़ा अभियान होगा. इस अभियान में क़रीब दस हज़ार अमरीकी सैनिक भी हिस्सा ले रहे हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||