|
इराक़ में हिंसा की नई घटनाएँ | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में कार बम और आत्मघाती हमलों में सात लोग मारे गए हैं और बीस अन्य घायल हुए हैं. मध्य बग़दाद में इराक़ी कैबिनेट के एक वरिष्ठ सलाहकार वाएल रुबाई की काम पर जाते समय गोली मार कर हत्या कर दी गई. बग़दाद में ही सैकड़ो अमरीकी और इराक़ी सैनिक विद्रोहियों की तलाश कर रहे हैं. इराक़ी सैन्य अधिकारियों का कहना है कि अमरीका का समर्थन प्राप्त पुलिस कमांडो इकाइयों ने उन इलाक़ों की नाकाबंदी कर दी है जहाँ से विगत में विद्रोहियों ने कई हमले किए हैं. इराक़ में हाल ही में हिंसा में हुई बढ़ौतरी से समझा जाता है एक महीने से कम समय में 550 से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं. उत्तरी इराक़ में तुज़ ख़ुरमातू में एक कार बम विस्फोट में पाँच इराक़ी नागरिक मारे गए और तेरह अन्य घायल हो गए. अमरीकी सैन्य अधिकारियों का कहना है कि पश्चिमी बग़दाद में संयुक्त अमरीकी-इराक़ी अभियान में 285 संदिग्ध विद्रोही पकड़े गए हैं. जिस इलाक़े को सील किया गया है उसमें बग़दाद के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और अबू ग़रैब ज़िले को जाने वाले रास्ते शामिल हैं. अमरीकी सेना के प्रवक्ता लेफ़्टिनेंट कर्नल क्लिफ़र्ड केंट का कहना है, "इराक़ी सुरक्षा सेनाओं के साथ यह अब तक का सबसे बड़ा संयुक्त अभियान है". |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||