| फिर धमाकों से दहला इराक़, 15 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बग़दाद के पूर्वी इलाक़े में हुए एक ज़बरदस्त कार बम धमाके में कम से कम 15 लोग मारे गए हैं. जबकि एक अन्य घटना में एक इराक़ी सैनिक जनरल की गोली मार कर हत्या कर दी गई. इसके कुछ ही घंटों बाद दक्षिण-पूर्वी ज़िले अल अमीन में एक पुलिस कर्नल की हत्या कर दी गई. बुधवार को इराक़ में हुई आत्मघाती हमलों में 70 लोग मारे गए थे. पूर्वोत्तर बग़दाद में एक बाज़ार में हुए धमाके में कई दूकानें नष्ट हो गईं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे मामले की जाँच कर रहे हैं और ये भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि इसका निशाना कौन थे. जहाँ बम विस्फोट हुआ, उस इलाक़े में शिया और सुन्नी दोनों रहते हैं. यहाँ कई रेस्टोरेंट और एक मस्जिद भी है. हत्या इससे पहले बंदूकधारियों ने एक रक्षा मंत्रालय और एक गृह मंत्रालय के दो अधिकारियों की गोली मार कर हत्या कर दी.
राजधानी बग़दाद में ब्रिगेडियर इयाद इमाद मेहदी की उस समय गोली मार कर हत्या कर दी गई जब वे काम पर जा रहे थे. दूसरी ओर अमरीकी सैनिक अधिकारियों ने बताया है कि बुधवार को पश्चिमोत्तर इराक़ में चरमपंथियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई के दौरान उनकी गाड़ी एक बारूदी सुरंग के ऊपर चढ़ गई. जिससे हुए धमाके में दो मरीन मारे गए और 14 अन्य घायल हो गए. राजधानी बग़दाद में बुधवार को हुए कई आत्मघाती हमलों के बाद नई सुरक्षा चौकियाँ बनाई जा रही हैं. इराक़ी शहर तिकरित में एक नया क़ानून बनाया गया है जिसके तहत किसी भी व्यक्ति को अकेले गाड़ी चलाते हुए शहर में घुसने नहीं दिया जाएगा. बुधवार को तिकरित में हुए आत्मघाती हमले में 30 से ज़्यादा लोग मारे गए थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||