|
'इराक़ में 75 चरमपंथियों को मारा गया' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी सेना का कहना है कि उनके सैनिकों ने इराक़ में सीरिया से लगे इलाक़े में 75 चरमपंथियों को मार डाला है जिसमें विदेशी हमलावर भी हैं. उन्होंने कहा है कि सेना ने इराक़ के अनबार प्रांत में चरमपंथियों के ख़िलाफ़ एक विशेष अभियान चलाया जिसमें ज़मीनी कार्रवाई के अलावा हवाई हमले भी किए गए. अमरीकी सेना ने एक बयान में कहा है कि ये क्षेत्र तस्करी का एक मार्ग बन चुका था. उनके अनुसार विदेशी हमलावरों ने इस क्षेत्र को अपनी एक शरणस्थली बना रखा था. सेना का कहना है कि चरमपंथियों की ये मौतें कार्रवाई शुरू होने के पहले 24 घंटे के दौरान हुई. लेकिन उन्होंने ये नहीं बताया कि अभियान शुरू कब हुआ था और इसमें अमरीकी सेना को भी कोई नुक़सान हुआ या नहीं. एक दिन पहले अमरीका ने कहा था कि उन्होंने इस क्षेत्र में छह चरमपंथियों को मार डाला था और छापे मारकर 54 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया था. उधर बग़दाद में एक पुलिस नाके पर एक आत्मघाती कार बम हमले में हमलावर समेत चार लोग मारे गए हैं. सोमवार सुबह हुए धमाके में मारे जानेवालों में दो पुलिसकर्मी थे जबकि एक आम नागरिक. नौ अन्य लोग घायल भी हुए हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||