|
इराक़ में हुए हमलों में 23 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बग़दाद में हुए कई हमलों में कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई है. दो अलग-अलग स्थानों पर पुलिस कारों में हुए विस्फोट में नौ लोग मारे गए हैं. इन कारों पर गोलियाँ चलाईं गईं और बाद में उनमें आग लगा दी गई. बग़दाद में एक अन्य स्थान पर सेना के भर्ती केंद्र पर हुए आत्मघाती हमले में कम से कम 13 लोग मारे गए हैं. इसके अलावा गृह मंत्रालय के एक अधिकारी के घर पर हुए बम विस्फोट में एक पुलिस गार्ड मारा गया. नई इराक़ी सरकार ने मंगलवार को शपथ ली थी लेकिन यह अधूरी रही थी. बग़दाद स्थित बीबीसी संवाददाता का कहना है कि अनेक लोग राजनीतिक फ़ैसलों में देरी को हिंसा की इस लहर के लिए दोषी मानते हैं. हमले इसके एक दिन पहले बुधवार को उत्तरी इराक़ में कुर्दिश प्रभुत्ववाले शहर इर्बिल में हुए आत्मघाती हमले में तकरीबन 50 लोग मारे गए थे. युद्ध के बाद इस तरह का यह सबसे बड़ा हमला बताया जा रहा है और यह इराक़ भर में भड़की हिंसा की एक कड़ी कहा जा रहा है. नई सरकार के शपथग्रहण के चौबीस घंटे से भी कम समय में यह हमला हुआ. इराक़ पुलिस बल के सदस्य अक्सर विद्रोहियों का निशाना बनते रहे हैं क्योंकि वे उन्हें अमरीका के नेतृत्व वाली सेनाओं का समर्थक मानते हैं. पिछले साल इर्बिल में दो अलग-अलग आत्मघाती हमलों में सौ से अधिक लोग मारे गए थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||