|
इराक़ में बम धमाकों में 30 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पुलिस का कहना है कि इराक़ी सुरक्षा बलों को निशाना बना कर किए कई आत्मघाती कार विस्फोटों में कम से कम 30 लोग मारे गए हैं और सौ से अधिक लोग घायल हो गए हैं. ये सुनियोजित हमले मनोनीत प्रधानमंत्री इब्राहिम जाफ़री के नई मंत्रिमंडल सूची की घोषणा देने के बाद हुए हैं. इराक़ में कई हफ्तों की बातचीत और रस्साकशी के बाद मनोनीत प्रधानमंत्री इब्राहिम जाफ़री ने गुरुवार को कैबिनेट का गठन कर लिया. अधिकारियों का कहना है कि ये हमले स्थानीय समयानुसार सुबह आठ बजे हुए. ऐसी सूचनाएँ हैं कि इन हमलों में मारे जानेवाले लोगों की संख्या बढ़ सकती है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ये विस्फोट एक के बाद एक हुए और इसके बाद इन इलाक़ों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. पुलिस का कहना है कि ये विस्फोट आत्मघाती कार बमों के कारण हुए. इसके अलावा इराक़ के दो अन्य ज़िलों से भी विस्फोट की ख़बरें मिली हैं. पिछले कुछ हफ़्तों में इराक़ के सुरक्षाबलों पर हमले की घटनाएँ बढ़ी हैं. इसके पहले अमरीकी सेनाओं के प्रमुख जनरल रिचर्ड मायर्स ने स्वीकार किया था कि इराक़ी चरमपंथियों की हमला करने की क्षमता पर कोई असर नहीं पड़ा है. जनरल मायर्स ने कहा कि इराक़ में प्रतिदिन 50 से 60 हमले हो रहे हैं और साल भर पहले भी हमलों का यही स्तर था. उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों में इराक़ में आत्मघाती हमलों में अनेक लोगों की मौत हुई है. चरमपंथियों ने बग़दाद के पास एक असैनिक हेलीकॉप्टर को भी मार गिराया था. हालांकि अमरीकी अधिकारियों का मानना है कि सिर्फ़ हमलों की संख्या के आधार पर चरमपंथी गतिविधियों को आंकना ग़लत होगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||