BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 21 अप्रैल, 2005 को 23:49 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बग़दाद के निकट हेलीकॉप्टर गिराया
हेलीकॉप्टर का मलबा
हेलीकॉप्टर पर सवार सभी 11 लोग मारे गए
इराक़ में राजधानी बग़दाद के उत्तरी हिस्से में एक व्यावसायिक हेलीकॉप्टर मार गिराया गया है जिससे उसमें सवार सभी 11 लोगों की मौत हो गई.

मारे गए लोगों में तीन अमरीकी सुरक्षा सामान के ठेकेदार, तीन बुल्गारिया के चालक और दो फिजी के सुरक्षा गार्ड थे.

अमरीकी और बुल्गारिया के अधिकारियों ने कहा हैकि यह हेलीकॉप्टर बुल्गारिया का था और इसे रॉकेट से चलने वाला गोला दागकर गिराया गया.

अमरीका पर मार्च 2003 में हुए विदेशी हमले के बाद से यह पहला मौक़ा है जब किसी ग़ैरसैनिक हेलीकॉप्टर को निशाना बनाया गया है.

हालाँकि इराक़ी विद्रोहियों ने अमरीका के अनेक सैनिक हेलीकॉप्टरों को निशाना बनाया है.

रुस में निर्मित एमआई 8 हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल अमरीकी कंपनी कर रही थी. टेलीविज़न पर दिखाए जा रहे चित्रों में हेलीकॉप्टर का मलबा ब़गदाद के बाहर गिरा दिखाया गया.

एक विद्रोही गुट ने इस हेलीकॉप्टर को मार गिराने की ज़िम्मेदारी ली है और इस आशय का एक बयान इंटरनेट वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया है हालाँकि उस बयान की सत्यता की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो सकी है.

बयान में कहा गया है, "इराक़ी आर्मी परिवहन हेलीकॉप्टर को गिराने और उसमें सवार सभी लोगों को भी मारने की ज़िम्मेदारी लेती है."

इस वेबसाइट का इस्तेमाल इराक़ी विद्रोही अक्सर करते रहे हैं.

अलावी पर हमला

इसके अलावा भी चरमपंथियों ने कार्रवाईयाँ की हैं जिसमें निवर्तमान प्रधानमंत्री ईयाद अलावी और विदेशी ठेकेदारों पर हमला शामिल है.

अलावी पर एक बार फिर जानलेवा हमला किया गया जिसमें वो बाल बाल बच गए.

अलावी के प्रवक्ता ने बताया कि उनके क़ाफ़िले के पास एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट किया लेकिन अलाववी को कोई नुकसान नहीं पहुँचा.

इस हमले में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है.

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गुरुवार को बगदाद हवाई अड्डे के पास सड़क पर उन वाहनों को निशाना बनाया गया जिनमें विदेशी लोग थे. इस घटना में भी दो लोगों की मौत हो गई.

ईयाद अलावी
अलावी पर पूर्व में भी जानलेवा हमले हुए हैं

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सड़क पर लगाए गए बमों की चपेट में तीन वाहन आए. अब इस सड़क पर अमरीकी सेना का कब्ज़ा है.

बुधवार को ब़गदाद में पांच विस्फोट हुए हैं.

संवाददाताओं का कहना है कि चरमपंथियों ने कुछ हफ्तों में फिर से खुद को संगठित करके हमले करना शुरु कर दिया है.

बीबीसी संवाददाता जिम म्युर कहते हैं कि पिछले एक दो दिनों में कई हत्याएं हो गई हैं और आत्मघाती हमले भी शुरु हो गए हैं.

अल क़ायदा का दावा

इंटरनेट पर जारी एक बयान में अल क़ायदा ने इन हमलों की ज़िम्मेदारी ली है.

माना जा रहा है कि जार्डन के चरमपंथी अबू मूसब अल ज़रकावी के नेतृत्व वाले अल कायदा के गुट ने अमरीकी सैनिकों को निशाना बनाया है..

हालांकि इस तरह के दावों की पुष्टि करना अत्यंत मुश्किल ही है.

अलावी पर इससे पहले भी कातिलाना हमला हो चुका है और उनके पार्टी कार्यालय के पास आत्मघाती विस्फोट भी किए जा चुके हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>