|
इराक़ में हिंसा का दौर जारी, 25 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में चुनाव से पहले हिंसा का दौर जारी है. बुधवार को अलग-अलग घटनाओं में 25 लोग मारे गए. अकेले हिला में 15 लोग कार बम धमाके में मारे गए. हिला में कार बम धमाके में कम से कम 15 लोग मारे गए हैं और कई घायल हैं. इससे पहले दिन में बकूबा में एक आत्मघाती हमले में छह लोगों की मौत हो गई. बग़दाद से 95 किलोमीटर दूर हिला शहर में कार बम धमाका पुलिस एकेडमी के बाहर हुआ. उस समय एकेडमी में कैडेटों का ग्रेजुएशन समारोह चल रहा था. एक अन्य घटना में इराक़ी शहर रमादी में अमरीकी सैनिकों और विद्रोहियों के बीच संघर्ष में चार इराक़ी मारे गए और दो घायल हो गए. यह हमला ऐसे समय हुआ है जब इराक़ के अंतरिम प्रधानमंत्री ईयाद अलावी ने कहा है कि जहाँ तक इराक़ी सरकार का संबंध है लगातार बढ़ रही हिंसा की घटनाओं के बावजूद चुनाव तय तारीख़ यानी 30 जनवरी को ही होंगे. लेकिन साथ में उन्होंने यह भी जोड़ा कि यह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद पर निर्भर करता है कि वह चुनाव की तारीख़ में कोई बदलाव चाहती है या नहीं. अलावी ने कहा कि चरमपंथियों और अपराधियों को चुनावी प्रक्रिया में रुकावट डालने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. इससे पहले इराक़ के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मुवाफ़क़ अल रुबाई ने कहा था कि अगर इराक़ में चुनाव सही समय पर नहीं हुए तो हिंसा और बढ़ेगी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||