|
मूसल में 25 चरमपंथी मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी सुरक्षा बलों का कहना है कि इराक़ के मूसल शहर में 25 इस्लामी चरमपंथियों को मार गिराया गया है. उत्तरी शहर मूसल में अमरीकी सुरक्षा बलों की एक चौकी पर दो कार बमों से हमला हुआ जिसके बाद चरमपंथियों ने हमला किया. बहुत देर तक चली गोलाबारी में 15 अमरीकी सैनिक घायल हुए हैं. सुरक्षा बलों के अनुसार क़रीब 50 चरमपंथियों ने सुरक्षा चौकी पर हमला किया था. जिसका सामना करने के लिए सुरक्षा बलों को विमानों की मदद लेनी पड़ी. पिछले दो महीने में मूसल में सुरक्षा स्थिति काफ़ी ख़राब हुई है. शहर के कई पुलिस थानों पर चरमपंथी लगातार हमला करते रहे हैं. इसी महीने की शुरुआत में अमरीकी सुरक्षा बलों की एक चौकी के पास हुए बम विस्फोट में 22 लोगों की मौत हो गई थी. पिछले कुछ महीने में फ़लूजा, नजफ और मूसल में लगातार हमले होते रहे हैं. ख़ासकर फलूज़ा में जब अमरीकी कार्रवाई हो रही थी तो चरमपंथियों ने मोसूल में पुलिस थानों को अपना निशाना बनाया था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||