|
शिया पार्टी कार्यालय पर हमला, 13 मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बग़दाद में एक प्रमुख शिया पार्टी के दफ़्तर के बाहर कार बम धमाका हुआ है. समाचार है कि इस धमाके में कम से कम 13 लोग मारे गए हैं और 39 लोग घायल हुए हैं. ये धमाका शिया पार्टी सुप्रीम काउंसिल ऑफ़ इस्लामिक रेवोल्युशन के दफ़्तर के बाहर हुआ. इस पार्टी का शिया समुदाय के लोगों में काफ़ी जनाधार माना जाता है और पर्यवेक्षकों ने इस पार्टी के अगले माह होने वाले चुनावों में अच्छा प्रदर्शन करने की संभावना जताई है. पार्टी के नेता अब्दुल अज़ीज़ अल-हाक़िम इस हमले में घायल नहीं हुए हैं. अगस्त 2003 में नजफ़ में हुए एक भीषण विस्फोट में अब्दुल अज़ीज़ के भाई और इस पार्टी से संस्थापक आयतुल्ला मोहम्मद बक्र अल-हाक़िम की मौत हो गई थी. उस विस्फोट में लगभग सौ लोग मारे गए थे. अगले महीने होने वाले चुनावों से पहले इराक़ में हिंसक गतिविधियाँ बढ़ गई है. हाल में करबला और नजफ़ में भयंकर बम धमाके हुए थे जिनमें कई लोग मारे गए थे. शिया नेताओं ने सुन्नी चरमपंथियों पर ये हमले करने का आरोप लगाया था लेकिन शिया समुदाय के लोगों से अपील की थी कि वे अपना सब्र न खोएँ. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||