|
पहली बार अपने वकील से मिले सद्दाम | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन ने अपने पकड़े जाने के एक साल बाद पहली बार अपने वकील के साथ बैठक की है. सद्दाम के बचाव पक्ष की ओर से एक प्रवक्ता ने कहा कि उनके दल के एक वकील को आँखों पर पट्टी बाँधकर उस गोपनीय स्थान पर ले जाया गया जहाँ सद्दाम हुसैन अमरीकी सेना की क़ैद में हैं. प्रवक्ता ने बताया कि वकील के साथ सद्दाम हुसैन ने लगभग चार घंटे तक बात की और ये मुलाक़ात बग़दाद में हुई. वकील ज़ायद अल ख़ासावनेह ने कहा है कि सद्दाम हुसैन का संबल मज़बूत लग रहा था और उनका स्वास्थ्य पिछली बार अदालत में पेश किए जाने के समय से बेहतर लग रहा था. वकील ने बताया कि सद्दाम हुसैन ने अपने सभी वकीलों, उनके परिवारजनों और सारे अरब लोगों का अपनी तरफ़ से अभिवादन किया है. मुक़दमा सद्दाम हुसैन और उनके 11 सहयोगी अमरीकी हिरासत में हैं और मुक़दमे की प्रतीक्षा कर रहे हैं. उनके ख़िलाफ़ युद्ध अपराध और नरसंहार के आरोप लगाए गए हैं. जॉर्डन स्थित सद्दाम हुसैन के वकीलों की टीम के प्रवक्ता ने बताया कि उनका मानना है कि सद्दाम हुसैन के ख़िलाफ़ मुक़दमा कम से कम दो साल से पहले नहीं शुरू हो सकता. इराक़ के अंतरिम प्रधानमंत्री ईयाद अलावी ने मंगलवार को कहा था कि सद्दाम हुसैन के पूर्व सहयोगियों के ख़िलाफ़ मुक़दमा अगले सप्ताह से शुरू होगा. पश्चिमी राजनयिकों का कहना है कि अभी शुरुआती सुनवाई से ज़्यादा कुछ नहीं हो सकता. सद्दाम हुसैन के परिवार ने हाल ही में वकीलों की टीम के प्रमुख को हटाते हुए नए वकीलों की नियुक्ति की थी. इराक़ की अंतरिम सरकार का कहना है कि सद्दाम हुसैन के जिन पूर्व सहयोगियों पर मुक़दमा चलेगा, उनमें सबसे पहले होंगे अली हसन अल माजिद यानी केमिकल अली. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||