BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 21 दिसंबर, 2004 को 15:15 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ब्रितानी प्रधानमंत्री का बग़दाद दौरा
टोनी ब्लेयर
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने इराक़ की राजधानी बग़दाद की अपनी पहली यात्रा के दौरान मंगलवार को इराक़ी नेताओं से विचार विमर्श किया है.

टोनी ब्लेयर को जनवरी में प्रस्तावित चुनावों की तैयारियों के बारे में जानकारी दी गई लेकिन साथ ही विद्रोहियों के हिंसक अभियान की भी आशंका ज़ाहिर की गई.

बग़दाद हवाई अड्डे पर पहुँचने के बाद ब्लेयर हथियारों से लैस हेलिकॉप्टरों के एक काफ़िले की सुरक्षा के बीच ग्रीन ज़ोन स्थित प्रशासनिक इलाक़े में पहुँचे.

टोनी ब्लेयर ने इस यात्रा के दौरान काला कोट सूट पहना हुआ था. उन्होंने युद्ध के माहौल में सुरक्षा के लिए पहनी जाने वाली जैकेट नहीं पहनी, जैसा कि उनके साथ चलने वाले सैन्य अधिकारियों और पत्रकार वग़ैरा ने पहन रखी थीं.

विंस्टन चर्चिल के बाद बग़दाद की यात्रा करने वाले ब्लेयर पहले प्रधानमंत्री हैं.

 यह बिल्कुल साफ़ है कि लोकतंत्र और आतंकवाद के बीच लड़ाई में जीत सिर्फ़ एक ही पक्ष की होगी.
टोनी ब्लेयर

ब्लेयर ने कहा, "यह बिल्कुल साफ़ है कि लोकतंत्र और आतंकवाद के बीच लड़ाई में जीत सिर्फ़ एक ही पक्ष की होगी."

अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने नवंबर 2003 में बग़दाद का दौरा किया था लेकिन वे अमरीकी सैनिक अड्डे से बाहर नहीं निकले थे और उनकी यात्रा की ख़बर भी उनके वहाँ से चले जाने तक छुपाकर रखी गई थी.

ब्लेयर की यह यात्रा बुश के उस बयान के एक दिन बाद हुई है जिसमें उन्होंने कहा था कि इराक़ में हिंसा जारी रहने से अमरीकी योजनाओं पर असर पड़ रह है.

ग्रीन ज़ोन में टोनी ब्लेयर ने इराक़ के अंतरिम प्रधानमंत्री ईयाद अलावी से बातचीत की और फिर ब्रितानी, अमरीकी अधिकारियों और इराक़ के चुनाव आयोग के सदस्यों से भी मुलाक़ात की.

टोनी ब्लेयर ने इराक़ को मौजूदा हिंसक माहौल से बाहर निकालने के लिए बड़ी राजनीतिक क़ीमत दाँव पर लगाई है.

एक पत्रकार सम्मेलन में ब्लेयर ने उम्मीद जताई कि अगले महीने होने वाले चुनावों में सभी इराक़ी बढ़चढ़कर हिस्सा लेंगे.

"यहाँ के लोग जो ख़तरा महसूस कर रहे हैं वह आतंकवादियों और विद्रोहियों की तरफ़ से आ रहा है जो इराक़ को एक लोकतांत्रिक देश बनने से रोक रहे हैं."

इराक़ी अंतरिम प्रधानमंत्री ईयाद अलावी ने कहा कि हिंसा की वजह से चुनाव स्थगित करने की जो अटकलें लगाई जा रही हैं, अंतरिम सरकार उन्हें ख़ारिज करते हुए चुनाव निर्धारित समय पर कराने के लिए प्रतिबद्ध है.

अलावी ने कहा, "हम एक ऐसे मोड़ पर हैं जहाँ देश के इतिहास में पहली बार लोकतंत्र को लागू होते हुए देखा जा सकेगा."

ब्लेयर बग़दाद के बाद दक्षिणी शहर बसरा के लिए रवाना हो गए जहाँ ब्रितानी सेनाओं का मुख्यालय है.

इस बीच ताज़ा हिंसक घटनाओं में अमरीकी सेनाओं ने राजधानी बग़दाद के पश्चिम में एक सुन्नी बहुल इलाक़े हित पर हवाई हमले किए हैं. अस्पताल के सूत्रों का कहना है कि इन हमलों में छह लोग मारे गए हैं और दस घायल हो गए.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>