|
इराक़ में 30 पुलिस अधिकारी मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में सद्दाम हुसैन के गृह नगर तिकरीत के आसपास हुए हमलों में कम से कम 30 पुलिस अधिकारी मारे गए हैं. तिकरीत के दक्षिण में एक पुलिस स्टेशन पर हुए हमले में 12 पुलिसकर्मी मारे गए. जबकि अन्य पुलिस नाकों पर हुए हमलों में कम से कम 18 अन्य पुलिसकर्मी मारे गए हैं. सद्दाम हुसैन के गृह नगर में अमरीकी सेना के ख़िलाफ़ सुन्नी चरमपंथियों ने पिछले कुछ महीनों में कई हमले किए हैं. एक अन्य घटना में इराक़ी नेशनल गार्ड का एक कमांडर तब बाल-बाल बच गया जब एक आत्मघाती हमलावर ने उसके वाहनों के काफ़िले पर बग़दाद में हमला किया. लेकिन आठ लोग इस हमले में घायल हो गए. बक़ूबा में हुए एक हमले में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी बुरी तरह घायल हो गया और बाद में उसने दम तोड़ दिया. इराक़ में अगले महीने होने वाले आम चुनाव से पहले हिंसा की घटनाएँ बढ़ गई हैं. हाल में राजधानी बग़दाद में एक प्रमुख शिया पार्टी के दफ़्तर के बाहर कार बम धमाका हुआ था जिसमें 13 लोग मारे गए और 39 लोग घायल हो गए. इससे पहले करबला और नजफ़ में भयंकर बम धमाके हुए थे जिनमें कई लोग मारे गए थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||