|
बग़दाद के गवर्नर की हत्या | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बग़दाद में एक बार फिर हिंसा की छाया रही. बग़दाद के गवर्नर की गोली मार कर हत्या कर दी गई जबकि एक अन्य घटना में कम से कम 10 लोग मारे गए. इराक़ में बग़दाद क्षेत्र के गवर्नर अली अल हैदरी की गोली मार कर हत्या कर दी गई. राजधानी बग़दाद के उत्तर में हैदरी को उस समय गोली मारी गई जब वे अपनी कार में यात्रा कर रहे थे. इससे कुछ देर पहले ही बग़दाद में इराक़ी नेशनल गॉर्ड के मुख्यालय के बाहर हुए बम विस्फोट में कम से कम 10 लोग मारे गए और 60 अन्य घायल हैं. यह इलाक़ा राजधानी बग़दाद के अति सुरक्षित ग्रीन ज़ोन के पास है. धमाके के बाद पास के अस्पतालों में अफरा-तफरी मच गई. वहाँ बड़ी संख्या में घायलों को भर्ती कराया गया है. अधिकारियों ने बताया है कि मरने वालों में ज़्यादातर लोग स्पेशल कमांडो फ़ोर्स से जुड़े हुए थे. हाल ही में इस फ़ोर्स का गठन किया गया है और इसमें अनुभवी सैनिक शामिल किए गए थे और यह इराक़ के गृह मंत्रालय से संबद्ध है. इराक़ में 30 जनवरी को होने वाले चुनाव से पहले कमांडो फ़ोर्स को बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी गई है. सोमवार को भी इराक़ में हुए कई आत्मघाती हमलों में कम से कम 30 लोग मारे गए थे. इनमें तीन ब्रितानी नागरिक और एक अमरीकी भी शामिल है. मंगलवार को हुआ धमाका भी उसी इलाक़े में हुआ है जहाँ सोमवार को धमाके हुए थे. यह इलाक़ा अंतरिम प्रधानमंत्री ईयाद अलावी की पार्टी के कार्यालय के निकट है. इराक़ में 30 जनवरी को चुनाव होने वाले हैं. लेकिन जैसे-जैसे चुनाव की तारीख़ निकट आ रही है, इराक़ में ऐसे हमले बढ़ते जा रहे हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||