|
अलावी के पार्टी दफ़्तर के पास धमाका | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के अंतरिम प्रधानमंत्री ईयाद अलावी की पार्टी के राजधानी बग़दाद स्थित मुख्यालय के निकट सोमवार को एक बम विस्फोट हुआ जिसमें कम से कम दो पुलिसकर्मियों के मारे जाने की ख़बर है. राजधानी बग़दाद से मिली ख़बरों में बताया गया कि सोमवार को एक धमाका ईयाद अलावी की राजनीतिक पार्टी इराक़ी नेशननल एकॉर्ड के मुख्यालय के निकट उस वक़्त हुआ जब वहाँ एक बैठक होने वाली थी. इराक़ी नेशनल पार्टी के पदाधिकारी पार्टी मुख्यालय में एक पत्रकार सम्मेलन करके 30 जनवरी को प्रस्तावित चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करने वाले थे. इसे कार के ज़रिए किया गया एक आत्मघाती हमला बताया गया है जिसमें बीस अन्य लोग ज़ख़्मी भी हो गए. एक दिन पहले बगदाद के पास एक कार बम विस्फोट में कम से कम 23 इराक़ी मारे गए थे जिसमें से 18 राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड थे. अमरीकी विदेश मंत्री कॉलिन पॉवेल ने रविवार को चेतावनी दी थी कि तीस जनवरी को प्रस्तावित चुनावों को देखते हुए और हिंसा हो सकती है. पिछले सप्ताह शिया नेता अब्दुल अज़ीज़ अल हकीम के पार्टी दफ़्तर पर भी हमला हुआ था जिसमें हकीम तो बाल-बाल बच गए थे लेकिन 13 अन्य लोग मारे गए थे. सोमवार को हमला एक पुलिस नाके पर हुआ जहाँ से इराक़ी नेशनल एकॉर्ड के दफ़्तर को रास्ता जाता है. हालाँकि वहाँ से यह रास्ता बंद है. यही मार्ग विशिष्ठ ग्रीन ज़ोन को भी जाता है जहाँ अंतरिम सरकार और विदेशी सरकारों के दफ़्तर हैं. इस इलाक़े में भारी सुरक्षा रहती है. जैसे-जैसे चुनावों की तारीख़ नज़दीक आ रही है, विद्रोहियों ने संविधान सभा के लिए होने वाले इन चुनावों में बाधा पहुँचाने के इरादे से हमले तेज़ कर दिए हैं. ग़ौरतलब है कि इराक़ी विद्रोही गुटों ने आम लोगों से कहा है कि वे चुनाव में मतदान नहीं करें. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||