|
बग़दाद में विस्फोट, 28 लोगों की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बग़दाद में हुए एक विस्फोट में कम से कम 28 लोग मारे गए हैं. मारे गए लोगों में सात पुलिसकर्मी थे. पुलिस के अनुसार इस विस्फोट में एक घर पूरी तरह नष्ट हो गया है. बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मियों को उस घर में एक चरमपंथी के छिपे होने की ख़ुफ़िया जानकारी मिली थी जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने वहाँ छापा मारा था. इस विस्फोट में तीन अन्य घर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. इससे पहले मंगलवार को सद्दाम हुसैन के गृह नगर तिकरित के आस पास हुए हमलों में कम से कम 30 पुलिस अधिकारी मारे गए थे. तिकरित के दक्षिण में एक पुलिस स्टेशन पर हुए हमले में 12 पुलिसकर्मी मारे गए जबकि अन्य पुलिस चौकियों पर हुए हमलों में कम से कम 18 अन्य पुलिसकर्मी मारे गए. इराक़ में अगले महीने चुनाव प्रस्तावित हैं मगर इन हमलों के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंताएँ बढ़ गई हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||