|
बगदाद के निकट धमाका, 19 मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बगदाद के पास एक कार बम विस्फोट में कम से कम 19 इराक़ी मारे गए हैं जिसमें से 18 राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड थे. अमरीकी सेना के प्रवक्ता ने बताया कि यह विस्फोट बगदाद के उत्तर में बलाद शहर में आत्मघाती हमलावर ने कार बम विस्फोट किया जिसमें ये 19 मौतें हुई हैं. यह विस्फोट अमरीकी सुरक्षा बलों की एक चौकी के बिल्कुल पास हुआ है. चौकी की सुरक्षा में लगे इराक़ी इसका निशाना बने. यह विस्फोट सुन्नी त्रिकोण के इलाक़े में ही हुआ है जहां लगातार हिंसा होती रही है. 30 जनवरी को होने वाले आम चुनावों से पहले लगातार इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. बगदाद में बीबीसी के संवाददाता जिम म्युर का कहना है कि पिछले कुछ हफ्तों में यह सबसे भयंकर विस्फोट है. चुनाव के दौरान सुरक्षा के लिए राष्ट्रीय गार्ड और अमरीकी सेना ज़िम्मेदार होंगे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||