|
हमले में पाँच पुलिसकर्मियों की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बग़दाद के बाहरी इलाक़े में एक पुलिस चेकपॉइंट पर संदिग्ध चरमपंथियों के हमले में पाँच पुलिस कर्मियों की मौत हो गई और एक घायल हो गया. राजधानी के दक्षिणी भाग से बाहर जाने वाले मुख्य मार्ग पर कोई तीस बंदूकधारियों ने ये हमले किए. आंतरिक सुरक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार जब हमला हुआ तो कुछ पुलिस अधिकारी सो रहे थे. यह हमला उस समय हुआ है जब नव निर्वाचित सरकार के प्रधानमंत्री इब्राहिम जाफ़री सात रिक्त पदों को भरने के जद्दोजहद में लगे हुए हैं. इस हमले के बाद अमरीकी कैंप वाले इलाक़े में एक विस्फोट की भी ख़बर मिली है. पिछले गुरुवार को इराक़ की पहली सरकार की स्थापना के बाद से चरमपंथी हमलों में बढ़ोत्तरी हुई है. ख़बरें मिली हैं कि चेकपॉइंट पर हमलावर एक पिक वैन से बाहर निकले और उनके पास मशीन गन और रॉकेट लांचर थे. इसके बाद उनकी सहायता के लिए आसपास छिपे हुए चरमपंथी भी आ गए. अधिकारियों का कहना है कि सुबह छह बजे अचानक हुए हमले ने पुलिसकर्मियों को संभलने का मौक़ा भी नहीं दिया. गुरुवार से अब तक चरमपंथी हमले में कम से कम 70 लोगों की जानें जा चुकी हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||