|
इराक़ में महिला सांसद की हत्या | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में एक महिला सांसद की राजधानी बग़दाद में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. लामीया आबिद ख़दाबी नाम की इस महिला सासंद को उनके घर क पास ही संदिग्ध विद्रोहियों ने गोली मारी. ख़दावी पूर्व प्रधानमंत्री ईयाद अलावी की गठबंधन सरकार की भी सदस्य थीं और जनवरी में हुए आम चुनाव के बाद वह ऐसी पहली सांसद हैं जिनकी हत्या की गई है. पुलिस ने कहा है कि बंदूकधारियों ने ख़दावी के घर का दरवाज़ा खटखटाया और जब उन्होंने दरवाज़ा खोला तो उन्हें गोली मार दी गई. यह हत्या ऐसे समय हुई है जब अमरीका की तीनों सेनाओं के अध्यक्षों की समिति के कमांडर जनरल रिचर्ड मेयर्स ने आगाह करते हुए कहा है कि इराक़ में चरमपंथी अब भी उतने ही ताक़तवर हैं जितने वे एक साल पहले थे. जनरल मेयर्स ने कहा कि इराक़ में हर दिन 50 से 60 तक हमले किए जा रहे हैं. साल 2004 में भी हमलों की यही संख्या थी. अमरीकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन में बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इराक़ी चुनावों को लेकर अमरीकी सरकार में जो आशावाद बना था वो अब ग़ायब होने लगा है. अमरीकी अधिकारियों ने हाल ही में कहा था कि बुश प्रशासन इराक़ी नेताओं पर दबाव डाल रहा है कि वे राजनीतिक गतिरोध को समाप्त करके नई सरकार जल्द से जल्द बनाने का रास्ता साफ़ करने के लिए प्रयास करें. ग़ौरतलब है कि इराक़ में तीस जनवरी को चुनाव हुए थे लेकिन क़रीब तीन महीने गुज़रने के बाद भी अभी तक वहाँ कोई सरकार नहीं बन पाई है. चुनावों में किसी भी एक दल को सरकार बनाने के लिए पर्याप्त बहुमत नहीं मिला था. अमरीकी नेताओं ने इराक़ी नेताओं पर दबाव डालते हुए यही कहा है कि वे जितना जल्दी हो सके, नई सरकार का गठन करें. संवाददाताओं का कहना है कि इराक़ में राजनीतिक ख़ालीपन की स्थिति पर अमरीकी अधिकारी ख़ासे चिंतित हैं और उन्हें डर है कि ऐसे हालात से जातीय तनाव बढ़ सकता है. इराक़ में नई सरकार के गठन के लिए पिछले क़रीब तीन महीने से विभिन्न राजनीतिक दलों में विचार विमर्श चल रहा है. यूरोपीय संघ ने भी इस स्थिति पर चिंता जताई है. यूरोपीय संघ के विदेशी मामलों के आयुक्त बेनिटा फ़रेरो वॉल्डनर ने अनुरोध किया है, "सभी पक्ष सरकार गठन के लिए काम करें." |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||